मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिओपन-एड लेखन प्रतियोगिता में इराद मंसूरी ने दूसरा पुरस्कार किया हासिल

ओपन-एड लेखन प्रतियोगिता में इराद मंसूरी ने दूसरा पुरस्कार किया हासिल

सामना संवाददाता / मुंबई

एक उल्लेखनीय उपलब्धि में हिंदी विद्या प्रचार समिति के कॉलेज ऑफ लॉ की बीएलएस एलएलबी द्वितीय वर्ष की छात्रा इराद मंसूरी ने प्रजातंत्र प्रतियोगिता की ऑप-एड लेखन श्रेणी में दूसरा स्थान प्राप्त कर पुरस्कार हासिल किया है। प्रजातंत्र, विभिन्न प्रतियोगिताओं का एक समूह है, जिसका उद्देश्य स्थानीय शासन और शहरी मामलों में अंतर्दृष्टि प्रदान करना है। यह प्रतियोगिता छात्रों के लिए अपने कौशल और विचारों को प्रदर्शित करने, स्थानीय शासन और शहरी विकास की गहरी समझ को बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करती है। यह युवा दिमागों को समावेशी और सहभागी शहरी अर्थव्यवस्था बनाने पर चर्चा में योगदान करने का अवसर प्रदान करता है।

प्रजातंत्र के इस वर्ष के संस्करण में देश भर के २६ राज्यों और ६ केंद्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करनेवाले १,८०० से अधिक छात्रों ने भाग लिया। प्रजा फाउंडेशन और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता को यूएन-हैबिटेट और फ्रेंडरिक नौमन फाउंडेशन से समर्थन मिला। इस वर्ष की प्रतियोगिता का विषय ‘समावेशी और सहभागी शहरी अर्थव्यवस्थाएं’ था, जिसमें समाज के सभी सदस्यों को लाभ पहुंचाने वाली आर्थिक प्रणालियां बनाने के महत्व पर जोर दिया गया। इराद मंसूरी का ऑप-एड अंश प्रविष्टियों में सबसे अलग रहा, जो उनके असाधारण लेखन कौशल और विषय पर व्यावहारिक दृष्टिकोण को प्रदर्शित करता है। अपनी खुशी और कृतज्ञता व्यक्त करते हुए इराद मंसूरी ने कहा, ‘मैं इस मान्यता को पाकर सम्मानित महसूस कर रही हूं और समावेशी शहरी अर्थव्यवस्थाओं पर चर्चा में योगदान देने के अवसर के लिए आभारी हूं। मैं इस दौरान अपने कॉलेज और संचालन को उनके समर्थन और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं।’ इराद मंसूरी की उपलब्धि और प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में उनकी भागीदारी को प्रोत्साहित करने के प्रति हिंदी विद्या प्रचार समिति के कॉलेज ऑफ लॉ के समर्पण और प्रतिबद्धता को दर्शाती है। कॉलेज इस उपलब्धि पर गर्व करता है और शिक्षा के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए प्रयासरत है।

अन्य समाचार