मुख्यपृष्ठग्लैमरसिर पर सजा 'सुंदर' ताज

सिर पर सजा ‘सुंदर’ ताज

मिस यूनिवर्स का खिताब निकारागुआ की शैनिस पलासियो ने अपने नाम कर लिया है। जैसे ही मिस यूनिवर्स २०२३ की अनाउंसमेंट हुई, वैसे ही शैनिस पलासियो खुशी से झूम उठी। वह ऐतिहासिक ताजपोशी के पल को सामने होता देख रो प़ड़ी। खुशी के इस पल को देख वह भावुक हो गई। मिस ऑस्ट्रेलिया मोरया विल्सन दूसरी रनर-अप और मिस थाईलैंड एंटोनिया पोर्सिल्ड पहली रनर-अप रहीं। दोनों ने फाइनल राउंड में पूछे गए सवालों का उचित और अच्छा जवाब दिया। मिस यूनिवर्स २०२३ के लिए फाइनल में यह सवाल पूछा गया, `यदि आप एक साल तक किसी अन्य महिला के स्थान पर रह सके तो आप किसे चुनेंगे और क्यों?’ मिस ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि वह अपनी मां की तरह बनना चाहती हैं, वहीं हिंदुस्थान की तरफ से श्वेता शारदा ने हिस्सा लिया २३ साल की श्वेता शारदा ने प्रतिनिधित्व किया था। हालांकि, वो टॉप १० में जगह बनाने में नाकामयाब रही। वहीं इस बार पाकिस्तान ने भी मिस यूनिवर्स पैजेंट में डेब्यू किया था।

अन्य समाचार