मुख्यपृष्ठनए समाचारभिवंडी में भारत जोड़ो बुनकर सम्मेलन, कांग्रेस पार्टी कई दिग्गज नेता रहेंगे...

भिवंडी में भारत जोड़ो बुनकर सम्मेलन, कांग्रेस पार्टी कई दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद

सामना संवाददाता / भिवंडी

पावरलूम उद्योग नगरी भिवंडी में कांग्रेस पार्टी की तरफ से भारत जोड़ो बुनकर सम्मेलन का आयोजन शुक्रवार किया जा रहा है। जिसमें कांग्रेस पार्टी के कई दिग्गज नेताओं के आने की संभावना जताई जा रही है। इस सम्मेलन को लेकर कांग्रेस पार्टी की तरफ से तैयारी जोरशोर से की गई है। पूरा शहर बैनर और पोस्टर तथा कांग्रेस के झंडों से पट गया है। इस सम्मेलन को लेकर आयोजित पत्रकार परिषद में भिवंडी शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट रशीद ताहिर मोमिन ने बताया कि सम्मेलन में बुनकरों की समस्या उसका निदान तथा बुनकरों की आवाज उठाने के लिए विशेष कर कांग्रेस के राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के उपस्थित रहने की प्रबल संभावना है। साथ ही कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, सदन में कांग्रेस नेता विजय बड़ेट्टीवार, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चौहान पूर्व मंत्री बाला साहब थोरात, पूर्व मंत्री आरिफ नसीम खान, अनीस अहमद, प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के अध्यक्ष व वक़्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसाहत मिर्जा, प्रदेश कांग्रेस महासचिव तारीक फारुकी, भिवंडी शहर जिला अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष नोमान खान सहित प्रदेश के अन्य नेता व प्रदेश प्रतिनिधि मंच पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि उक्त सभा स्थानीय  तालाब के परशुराम टावरे स्टेडियम में शुक्रवार 6 अक्टूबर शाम 6 बजे आयोजित की गई है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भिवंडी शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष के साथ ठाणे जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष दयानंद चोरगे, भिवंडी अल्पसंख्यक विभाग जिला अध्यक्ष हाजी नोमान खान, जिला संगठन महासचिव अर्शी आजमी, कांग्रेस नेता जाबिर अंसारी उपस्थित थे।

अन्य समाचार