मुख्यपृष्ठनए समाचारमई तक लटकी कोस्टल रोड की यात्रा! ... बाकी है २० फीसदी काम

मई तक लटकी कोस्टल रोड की यात्रा! … बाकी है २० फीसदी काम

•  चूकेगी नवंबर की डेडलाइन
सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबईकरों को गति प्रदान करनेवाले कोस्टल रोड का अभी भी २० फीसदी काम बाकी है। ऐसे में मनपा द्वारा कोस्टल रोड को नवंबर में शुरू करने की दी गई डेडलाइन चूक जाएगी। इस मार्ग की कम से कम एक लाइन नवंबर में चालू होनी थी। हालांकि, यदि यह लाइन शुरू की गई, तो बाकी कामों पर विपरीत असर पड़ेगा। इससे इस काम के और भी लटकने की आशंका है। इसलिए लंबे समय से प्रतीक्षित कोस्टल रोड अब मई २०२५ में ही मुंबईकरों की सेवा में आ सकेगा।
मनपा के माध्यम से प्रियदर्शिनी पार्क से वर्ली सी-लिंक के बीच १०.५८ किमी तक कोस्टल रोड का निर्माण किया जा रहा है। इस परियोजना से ३४ प्रतिशत र्इंधन और ७० प्रतिशत समय की बचत होगी। इसलिए यह प्रोजेक्ट मुंबईकरों के लिए फायदेमंद और पर्यावरण के अनुकूल होगा। प्रोजेक्ट का काम अक्टूबर २०१८ से शुरू हुआ और इसका वर्तमान समय में ८० फीसदी काम पूरा हो चुका है। इस मार्ग में कुल १०.५८ किमी के कोस्टल रोड परियोजना में दो किमी की दो विशाल सुरंगों का निर्माण किया गया है। पहली सुरंग का काम १० जनवरी २०२२, जबकि दूसरी सुरंग का काम ३० मई को पूरा हो चुका है। इसलिए नवंबर तक कोस्टल रोड की एक लेन खोलकर इस परियोजना को मुंबईकरों की सेवा में लाने का प्रयास किया जा रहा था। प्रशासन की ओर से इसकी घोषणा भी की गई थी। हालांकि, इसके खुलने से शेष बचे कामों पर इसका असर पड़ेगा। ऐसे में मनपा प्रशासन ने इस इंतजार के और बढ़ने की संभावना जताई है।
सलाहकारों पर बढ़ा १५ करोड़ का खर्च
कोस्टल रोड के लिए शुरुआत में १२ हजार करोड़ की योजना बनाई गई थी, लेकिन प्रोजेक्ट रुकने से इसकी लागत ७२१ करोड़ रुपए और बढ़ गई है। इसके अलावा नए काम जुड़ने पर लागत और बढ़ सकती है, वहीं चार सलाहकारों पर हर महीने होनेवाले २.५ करोड़ का खर्च छह महीने लटकने से कम से कम १५ करोड़ का खर्च सलाहकारों पर बढ़ा है।

अन्य समाचार