मुख्यपृष्ठअपराधखारघर में साइबर क्राइम! ...मोबाइल का एक्सेस लेकर 4 लाख 78 हजार...

खारघर में साइबर क्राइम! …मोबाइल का एक्सेस लेकर 4 लाख 78 हजार रुपए की ठगी

सामना संवाददाता / नई मुंबई

मोबाइल फोन का एक्सेस लेकर बैंक खाते से 4 लाख 78 हजार रुपए दूसरे खाते में ट्रांसफर कर ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में खारघर पुलिस स्टेशन में अज्ञात ठगों के खिलाफ  ठगी का मामला दर्ज किया गया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार खारघर के सेक्टर 20 में रहनेवाली पारुल सोनी को टाटा स्काई सिग्नल खराब होने के कारण टेलीविजन पिक्चर नहीं दिख रहा था। जिसके बाद जब उन्होंने गूगल पर टाटा स्काई कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया तो उन्हें एक कॉल आई। इस दौरान सामने वाले व्यक्ति ने उनसे एक एप्लीकेशन डाउनलोड करने को कहा, जिसके बाद सोनी ने उक्त एप्लिकेशन को डाउनलोड की। जिसके बाद उक्त ठग द्वारा डिवाइस आईडी मांगने पर सोनी ने दे दिया। इससे उक्त व्यक्ति ने बताया कि 24 घंटे में टेलीविजन सिग्नल शुरू हो जाएगा। हालांकि अगली सुबह जब वह काम पर जाकर बैंक खाते का बैलेंस चेक की तो पता चला कि उनके खाते से 4 लाख 77 हजार छह सौ पांच रुपए ऑनलाइन कट गये हैं। जब उन्होंने स्टेटमेंट चेक किया तो पता चला कि रकम एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर की गई है। जिसके बाद सोनी ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।

अन्य समाचार