मुख्यपृष्ठनए समाचारपूजा पंडाल से दानपात्र हुआ चोरी... योगी 'पुलिस' की हो रही जगहंसाई!

पूजा पंडाल से दानपात्र हुआ चोरी… योगी ‘पुलिस’ की हो रही जगहंसाई!

• पूजा समिति अध्यक्ष पर ही कर दिया केस, सीजेएम ने दिया दूसरी एफआईआर का आदेश

विक्रम सिंह / सुल्तानपुर

यूपी की योगी की पुलिस कभी-कभी कुछ ऐसा बेढब कारनामा कर जाती है कि उसे ‘जगहंसाई’ का सामना करना पड़ जाता है। इस बार ऐसा वाकया घटित हुआ सुल्तानपुर में। यहां दुर्गापूजा के दौरान एक पूजा पंडाल से भंडारे के दौरान वहां हजारों रुपयों से भरा दानपात्र चोरी हो गया। घटना सीसी कैमरे में भी कैद हुई। किसने चुराया पात्र! ये भी ‘तीसरी आंख’ ने देखा, लेकिन पुलिस ने न जाने किस ‘दबाव’ में आकर पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष व कुछ कार्यकर्ताओं पर ही केस दर्ज कर डाला। न सीसी कैमरे खंगाले गए न ही सच जानने की कोशिश की गई। फिलहाल, मामले ने तूल पकड़ा तो प्रकरण अदालत पहुंच गया। अंततः मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सीसी कैमरे के फुटेज व अन्य साक्ष्यों सहित अदालत पहुंचे पूजा समिति अध्यक्ष व क्षेत्रीय सभासद की तहरीर पर नामजद आरोपियों के खिलाफ़ केस दर्ज करने का आदेश सुल्तानपुर नगर कोतवाली को दे दिया है, जिससे प्रकरण के जिम्मेदार पुलिस अफसरों में खलबली मच गई है।
जानकारी के अनुसार, सुल्तानपुर नगर के नयानगर सिरवारा मुहल्ले में शिवशक्ति पूजा समिति ने सभासद दीप सिंह आदि के नेतृत्व में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी शारदीय नवरात्र में दुर्गा प्रतिमा स्थापना की थी। इसी दौरान २९ अक्टूबर को भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें प्रदीप व टोनू आदि भी आए थे। आरोप है तभी पूजा पंडाल चोरी हो गया। जिसमें करीब १८,००० रुपए थे। पूरी वारदात सीसी कैमरे में कैद हो गई बावजूद संदिग्धों के मध्य आरोप-प्रत्यारोप के दौर में सत्य जानने और चोरों की तलाश के बजाय क्षेत्रीय सभासद व शिवशक्ति पूजा समिति अध्यक्ष दीप सिंह व उनके सहयोगियों पर ही पुलिस ने इलाकाई राजनीति के दबाव में एफआईआर दर्ज कर ली। खुद पूजा आयोजक ही जब अभियुक्त बन गए तो वे सच्चाई बताने के लिए पुलिस कप्तान सोमेन बर्मा से लेकर कोतवाल श्रीराम पांडेय तक चक्कर लगाने लगे, लेकिन उनकी नहीं सुनी गई। कप्तान ने सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी को जांच सौंपी, लेकिन नतीजा सिफर। अंततः पीड़ित ने सीजेएम से गुहार की। जिस पर गत २९ नवंबर को अदालत ने पुलिस को दीप सिंह की तहरीर पर आरोपी प्रदीप व टोनू आदि पर केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। उधर मामले को लेकर अब शहर की सीताकुंड चौकी पुलिस सवालों के घेरे में है।

अन्य समाचार