मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिपरीक्षाओं से बढ़ेंगी शैक्षणिक क्षमता और संभावनाएं

परीक्षाओं से बढ़ेंगी शैक्षणिक क्षमता और संभावनाएं

सामना संवाददाता / मुंबई
बच्चों की शैक्षणिक क्षमता और संभावनाओं को बढ़ाने के लिए फिटजी परीक्षाओं का सहारा ले रहा है। इसके तहत बिग बैंग एज टेस्ट को शुरू किया गया। बताया गया है कि इसकी मदद से छात्रों को करियर को लेकर सही फैसला लेने में मदद करेगा। बीते दिनों फिटजी ने ऑफलाइन मोड में टेस्ट आयोजित किया, जिसमें 5वीं से 12वीं तक के छात्रों ने हिस्सा लिया। मुंबई सेंटर के मैनेजिंग पार्टनर और प्रमुख मोहित सरदाना ने कहा कि फिटजी ने निस्संदेह प्रतिस्पर्धी परीक्षा की तैयारी के क्षेत्र में एक मानक स्थापित किया है। फिटजी द्वारा प्रदान की गई फैकल्टी, पाठ्यक्रम और निरंतर प्रेरणा अनगिनत छात्रों को उनके सपने हासिल करने में सहायक रही है।

अन्य समाचार