मुख्यपृष्ठअपराधवाराणसी में पति-पत्नी ने अपने दो जवान बेटों संग की खुदकुशी

वाराणसी में पति-पत्नी ने अपने दो जवान बेटों संग की खुदकुशी

उमेश गुप्ता / वाराणसी

वाराणसी के दशाश्वमेध थाना अंतर्गत देवनाथपुरा क्षेत्र स्थित श्रीराम तारक आंध्रा आश्रम द्वारा संचालित कैलाश भवन में माता-पिता व उनके दो जवान बेटों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चारों आंध्रप्रदेश के रहने वाले थे।
सूचना पर एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पाण्डेय फोर्स और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतकों में जय राज [23], लावणिया [45], कोंडा वर्पीय [50] व राजेश [25] वर्ष के हैं। चारों ने नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाई है। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन सहित तमाम पुलिस के अधिकारी पहुंच गए और अपने मातहतों से मिली जानकारी के बाद उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत में बताया कि आंध्र प्रदेश निवासी एक दंपति अपने दो जवान बेटों के साथ यहां वाराणसी में पिछले चार-पांच दिनों से आए हुए थे। इन्होंने घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट तेलुगु भाषा में लिखकर छोड़ा हुआ है, जिसमें उन्होंने बताया है कि ये लोग कर्ज में डूबे हुए थे और अंत में जब कोई चारा नहीं बचा तो आत्महत्या करने की बात लिखी है। हालांकि, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
दूसरी ओर श्रीराम तारक आंध्र आश्रम के मैनेजिंग ट्रस्टी वी वी सुंदर शास्त्री से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश के यह दंपति अपने दो बच्चों के साथ पिछले 4 दिन पूर्व हमारे आश्रम में आए थे और कमरा लिए थे। कल अभी यह लोग आकर के कमरे का बकाया किराया आदि देने के बाद आज सुबह 9 बजे चेक आउट करने की बात कह कर चले गए थे। सुबह में सफाईकर्मी जब कमरे की सफाई करने के लिए पहुंची तो कमरा अंदर से बंद था तो सफाईकर्मी ने सोचा कि यह लोग अभी सोए हुए हैं और चली गई, लेकिन जब शाम को भी कमरा नहीं खुला तो आश्रम के कर्मचारियों को कुछ संदेह हुआ। इस पर इन्होंने कमरे की खिड़की में से झांक कर देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने इस बात की जानकारी तत्काल मुझे दिया और सूचना पाकर मैं भी मौके पर पहुंच गया। मैं भी कमरे की खिड़की से देखा तो अंदर चारों लोग फंदे से लटक रहे थे। इसके बाद मैंने इस बात की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। पुलिस सूचना पाते ही तत्काल मौके पर पहुंच गई और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश कर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अन्य समाचार