मुख्यपृष्ठसमाचारमॉडल सुसाइड केस में आईपीएल स्टार से होगी पूछताछ

मॉडल सुसाइड केस में आईपीएल स्टार से होगी पूछताछ

-फोटोज और व्हॉट्सऐप चैट से खुलेंगे राज!

-पुलिस ने अभिषेक शर्मा को भेजा समन

-खंगाली जा रही है कॉल डिटेल्स

सामना संवाददाता / सूरत

सूरत के वेसू रोड पर हैप्पी एलिगेंस अपार्टमेंट में रहने वाली २८ वर्षीय मॉडल तानिया सिंह की मौत ने संदेह पैदा कर दिया है। मॉडल और पैâशन डिजाइनर तानिया सिंह के सूरत स्थित घर में फांसी पर लटके पाए जाने के दो दिन बाद भी पुलिस को मामले में अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं होने के कारण जांचकर्ता उसकी मौत के आसपास की परिस्थितियों को समझने के लिए सुराग जोड़ रहे हैं। सूरत पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मॉडल तानिया सिंह की संदिग्ध आत्महत्या की जांच कर रही पुलिस क्रिकेटर अभिषेक शर्मा को नोटिस भेजा है। प्रारंभिक जांच से पता चला कि दोनों दोस्त थे और उसने उसे व्हॉट्सऐप पर एक संदेश भेजा था, जिसका जवाब नहीं दिया गया।
इंस्टाग्राम पर हैं तानिया और अभिषेक की कई तस्वीरें
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा की पहचान तानिया सिंह के फोन से मिली कॉल डिटेल से हुई है। जिसके परिणामस्वरूप जांच अधिकारी शर्मा को पूछताछ के लिए नोटिस भेजे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, जांच के दौरान तानिया का फोन चेक किया गया। तानिया के फोन से आखिरी कॉल अभिषेक शर्मा को की गई थी। इसके अलावा तानिया सिंह और अभिषेक शर्मा की इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें मौजूद हैं। तानिया के मोबाइल से अभिषेक को कई मैसेज भी भेजे गए थे। इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस ने आईपीएल स्टार से पूछताछ करने का निर्णय लिया है।
अभिषेक शर्मा को की गई थी आखिरी कॉल
सहायक पुलिस आयुक्त वीआर मल्होत्रा ने कहा कि हमें अब तक इतना ही पता चला है कि अभिषेक शर्मा की मृतका मॉडल से दोस्ती थी। जांच में अधिक जानकारी पता चलेगी। अधिकारी अब तानिया सिंह के फोन से कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) और आईपी डिटेल रिकॉर्ड (आईपीडीआर) डेटा को सत्यापित करने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मॉडल ने शर्मा को व्हॉट्सऐप चैट पर एक संदेश भेजा था, लेकिन इसका जवाब नहीं दिया गया। एसीपी मल्होत्रा ने कहा कि सत्यापन के बाद आवश्यक हुआ तो हम उन लोगों को बयान दर्ज करने के लिए बुला सकते हैं, जिनके नाम सत्यापन के दौरान सामने आएंगे।

अन्य समाचार