मुख्यपृष्ठखेल१९८३ में पहली बार टीम इंडिया को विश्व चैंपियन बनानेवाले कपिलदेव को...

१९८३ में पहली बार टीम इंडिया को विश्व चैंपियन बनानेवाले कपिलदेव को नहीं मिला फाइनल का निमंत्रण! टीवी चैनल पर बोले, नहीं बुलाया तो नहीं गया

सामना संवाददाता / मुंबई
कल पूरे देश की निगाहें अमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की ओर लगी हुई थीं। हिंदुस्थान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाई वोल्टेज फाइनल मैच जो हो रहा था। इस दौरान स्टेडियम में बॉलीवुड और राजनीति से जुड़ी बड़ी संख्या में विशिष्ट हस्तियां वहां मौजूद थीं। इनमें पूर्व क्रिकेटर्स भी शामिल थे। मगर इसमें अगर कोई नजर नहीं आया तो वे थे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव। उनका न होना कई क्रिकेट पैंâस को इसलिए अखर गया, क्योंकि जब टीम इंडिया टेस्ट मैच को ड्रॉ करने में ही अपनी जीत समझती थी तो यह कपिल देव ही थे, जिन्होंने आक्रामक क्रिकेट खेलने की शुरुआत की थी और जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया को पहली बार एक दिवसीय विश्व कप का ताज पहनने का गौरव मिला था। यह कपिल देव ही थे, जिनके रूप में टीम इंडिया को पहली बार एक बेहतरीन ऑलराउंडर मिला था, जो गेंद और बल्ले दोनों से शानदार कमाल दिखाता था।
कल अमदाबाद में हिंदुस्थान और ऑस्ट्रेलिया के बीच वल्र्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों के बीच अमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह फाइनल मुकाबला हुआ। टीम इंडिया ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की थी। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो में पूर्व हिंदुस्थानी कप्तान कपिल देव कह रहे हैं कि उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वल्र्ड कप फाइनल देखने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया। दरअसल, एंकर उनसे सवाल पूछ रहा है कि आप फाइनल देखने नरेंद्र मोदी स्टेडियम क्यों नहीं गए? इस पर कपिल देव कहते हैं कि ‘उन्होंने बुलाया ही नहीं, इसलिए नहीं गया। आपने हमें बुलाया तो मैं यहां आ गया।’ अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अब सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दरअसल, भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल के लिए पूर्व क्रिकेटर समेत कई बड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया गया। इनमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, गायिका आशा भोसले, बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, रणबीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, अथिया शेट्टी, गौरी खान, आयुष्मान खुराना समेत कई मशहूर चेहरे मैदान पर टीम इंडिया की हौसला-अफजाई करते नजर आए, लेकिन पूर्व दिग्गज कपिल देव का कहना है कि उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया। इस पर सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने बीसीसीआई को इसके लिए काफी भला-बुरा कहा है। उनका कहना है कि देश को पहली बार विश्व चैंपियन का गौरव दिलानेवाले पूर्व कप्तान के साथ इस तरह का बर्ताव काफी बुरा है।

कपिल देव की कप्‍तानी में हिंदुस्थान ने पहली बार १९८३ में वल्र्ड कप का खिताब जीता था। हिंदुस्थान ने वेस्‍टइंडीज को फाइनल में मात देकर खिताब अपने नाम किया था। भारतीय टीम जब टूर्नामेंट में पहुंची तो किसी को उससे खिताब की अपेक्षा नहीं थी क्‍योंकि १९७५ और १९७९ वल्र्ड कप में हिंदुस्थान केवल १ मैच ही जीत पाया था। हिंदुस्थान ने १९८३ वल्र्ड कप अभियान की शुरुआत वेस्‍टइंडीज और ऑस्‍ट्रेलिया को मात देकर की। इसके बाद हिंदुस्थान थोड़ा लड़खड़ाया, लेकिन फिर उसने जबरदस्‍त वापसी करके वेस्‍टइंडीज को मात दी। इस खिताब के बल पर हिंदुस्थान में क्रिकेट की लोकप्रियता काफी बढ़ी। टीम इंडिया अब वल्‍र्ड क्रिकेट का पावर हाउस कहलाती है।

अन्य समाचार