मुख्यमंत्री के आदेश पर मीरा-भायंदर मनपा सजग…शहर के १५८ अस्पतालों व ७५ स्कूलों की हुई ऑडिट
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आदेश पर मीरा-भायंदर मनपा सजग हो गई है। मनपा आयुक्त ने अग्निशमन विभाग को अलर्ट कर दिया है तथा सभी अस्पतालों का फायर ऑडिट की जा रही है। भंडारा जिले के सरकारी अस्पताल अग्निकांड के बाद अग्निशमन विभाग ने शहर के २ सरकारी तथा १५६ प्राइवेट अस्पतालों का फायर तथा इलेक्ट्रिकल ऑडिट पूरा करने के साथ–साथ ७५ स्कूलों की भी ऑडिट पूरी कर ली है।
बता दें कि विगत दिनों भंडारा जिला सरकारी अस्पताल में आग लगने से १० मासूम बच्चों की जलकर मौत हो गई थी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जिला अस्पताल का दौरा किया तथा आदेश दिया कि राज्य के सभी अस्पतालों व कार्यालयों की फायर व इलेक्ट्रिकल ऑडिट की जाए, जो पहले से अनिवार्य है। आम जनता सरकारी अस्पतालों पर भरोसा करती है तो प्रशासन की जिम्मेदारी है कि उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाएं। भंडारा जैसी घटना भविष्य में राज्य के किसी भी अस्पताल में नहीं होनी चाहिए। मीरा-भायंदर मनपा अग्निशमन विभाग के मुख्याधिकारी प्रकाश बोराडे ने बताया कि मनपा आयुक्त डॉ. विजय राठौड़ के आदेश पर शहर के दो सरकारी अस्पताल पंडित भीमसेन जोशी (टेंबा) व स्व. इंदिरा गांधी अस्पताल का डेमो किया गया तथा १५६ प्राइवेट अस्पतालों की ऑडिट रिपोर्ट का काम पूरा कर लिया है। मनपा से मान्यताप्राप्त शहर के ७५ सरकारी व प्राइवेट स्कूलों का ऑडिट हो चुका है तथा ५ स्कूल के संचालकों को नोटिस जारी कर फायर व इलेक्ट्रिकल ऑडिट रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।