मुख्यपृष्ठनए समाचारगणपति उत्सव पर एक्टिव हुआ मोबाइल चोर गिरोह...

गणपति उत्सव पर एक्टिव हुआ मोबाइल चोर गिरोह…

-आगमन समारोह में होने वाले भीड़ का उठा रहे फायदा
-लालबाग के चिंतामणि गणपति के आगमन समारोह के दौरान 86 मोबाइल चोरी
-पांच चोर गिरफ्तार

सामना संवाददाता / मुंबई

गणपति उत्सव को लेकर राज्य भर में तैयारियां चल रही हैं। इसके साथ ही अब मोबाइल चोर भी एक्टिव हो गए हैं। मोबाइल चोर गणपति आगमन रैली में शामिल होकर गर्दी का फायदा उठाकर लोगों की जेबों में रखे मोबाइल निकाल कर फरार हो रहे हैं। शनिवार को लालबाग के चिंतामणि गणपति आगमन समारोह के दौरान 86 मोबाइल चोरी किया गया है। इस मामले में कालाचौकी पुलिस ने शिकायत दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार को लालबाग के चिंतामणि गणपति का आगमन समारोह रखा गया था। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में भक्तों और स्थानीय नागरिकों ने गर्दी किया था।| इस गर्दी का फायदा मोबाइल चोरों ने उठाया। इस दौरान गर्दी में घुसकर नागरिकों की जेब साफ करते नजर आए। सूत्रों की मानें तो 100 से अधिक लोगों के मोबाइल चोरी हुए हैं, जिसमें से 85 लोगों ने काला चौकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों की मानें तो मोबाइल चोरों का यह गिरोह काफी बड़ा है, जिसमें कई राज्यों के सदस्य शामिल हैं। यह गिरोह त्योहारों के दौरान एक्टिव होता है। गणपति उत्सव के दौरान 11 दिन चलने वाले उत्सव का फायदा उठाकर चोरी करने में यह गिरोह जुट गया है, लेकिन इस घटना के बाद पुलिस अब गर्दी वाले जगहों पर नजर बनाए रखने वाली है।

अन्य समाचार