मुख्यपृष्ठनए समाचारमोदी के हाथों की कठपुतली हैं, ओवैसी और केसीआर! ...कांग्रेस ने लगाए...

मोदी के हाथों की कठपुतली हैं, ओवैसी और केसीआर! …कांग्रेस ने लगाए पोस्टर

सामना संवाददाता / हैदराबाद
तेलंगाना में इस समय विधानसभा चुनाव जोरों पर है और पूरे राज्य में चुनाव प्रचार चल रहा है। विपक्ष और सत्ता पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस द्वारा हैदराबाद में एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन औवैसी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी चंद्रशेखर राव के कटआउट लगाए गए थे। इन कटआउट्स में दोनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुड़िया पकड़े हुए दिखाया गया। कांग्रेस ने ये कटआउट हैदराबाद के एक पुल पर लगवाए।
कांग्रेस के अनुसार, ओवैसी और केसीआर पीएम मोदी के हाथों की कठपुतली हैं। बता दें कि यह कटआउट कांग्रेस ने तब लगाया था, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को प्रचार के लिए हैदराबाद में थे। भारत राष्ट्र समिति और एमआईएम दोनों पर भाजपा की बी टीम होने का आरोप लगा है। इस कटआउट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चंद्रशेखर राव और असदुद्दीन औवैसी को कठपुतली की तरह इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं।
पोस्टर से पहले गुलाबी कार
कांग्रेस की ओर से बार-बार यह आरोप लगाया गया है कि भारत राष्ट्र समिति और एआईएमआईएम बीजेपी की ‘बी’ टीम है। कांग्रेस की ओर से यह पोस्टर हैदराबाद शहर के कई मुख्य मार्गों पर लगाए गए थे। पोस्टर लगाने से पहले कांग्रेस पार्टी की ओर से सड़क पर एक गुलाबी कार उतारी गई थी। इस गुलाबी कार पर केसीआर ४२० लिखा हुआ नंबर प्लेट लगा था। गुलाबी कार को सड़क पर उतारने को लेकर कांग्रेस नेताओं का कहना था कि यह गाड़ी हर शहर में घूम-घूमकर केसीआर के १० साल के शासन में हुए भ्रष्टाचार के बारे में लोगों को बताएगी।
मुख्यमंत्री की गाड़ी अब पंक्चर
कांग्रेस की ओर से इस तरह की ३-४ गाड़ियां तैयार की गई थीं। कई बार तो इन गाड़ियों को किसी पब्लिक प्लेस में खड़ा कर उनकी हवा निकाल दी गई थी, ताकि जनता के बीच में यह संदेश पहुंच सके कि राज्य के मुख्यमंत्री की गाड़ी अब पंक्चर हो चुकी है। कांग्रेस की ओर से ऐसा इसलिए किया जा रहा था, क्योंकि बीआरएस पार्टी का चुनाव चिह्न एक कार है, जबकि पार्टी के झंडे का रंग गुलाबी है।
ओवैसी ने भी भाजपा पर साधा निशाना
तेलंगाना भाजपा ने एक पोस्टर जारी कर असदुद्दीन ओवैसी को काजी बताया है। खुद ओवैसी ने भाजपा के पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मुझे काजी बनाकर ये बताया जा रहा है कि मैं कांग्रेस और बीआरएस की शादी करवा रहा हूं। ओवैसी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी की तस्वीर से अब काम नहीं चल पा रहा है इसलिए मेरी फोटो लगाई जा रही है।

अन्य समाचार