मुख्यपृष्ठराशि-भविष्यपंचांग : दिसंबर- २०२३, मार्गशीर्ष मास शुक्लपक्ष/पौष मास कृष्णपक्ष, शक संवत -...

पंचांग : दिसंबर- २०२३, मार्गशीर्ष मास शुक्लपक्ष/पौष मास कृष्णपक्ष, शक संवत – १९४५, विक्रम संवत – २०८०

 पं. प्रसाद दीक्षित

सोमवार २५ दिसंबर- मार्गशीर्ष मास शुक्लपक्ष की चतुर्दशी तिथि रात्रि ५:०७ तक, भद्रा रात्रि ५:०७ से प्रारंभ
मंगलवार २६ दिसंबर- मार्गशीर्ष मास शुक्लपक्ष की पूर्णिमा तिथि रात्रि ५:१० तक, स्नान-दान की पूर्णिमा, श्री दत्तात्रेय जयंती (प्रदोष काल में), भद्रा शाम ५:०८ तक
बुधवार २७ दिसंबर- पौष मास कृष्णपक्ष की प्रतिपदा तिथि रात्रि ५:४५ तक
बृहस्पतिवार २८ दिसंबर – पौष मास कृष्णपक्ष की द्वितीया तिथि, तीन दिनी जोरमेला समापन (पंजाब)
शुक्रवार २९ दिसंबर – पौष मास कृष्णपक्ष की द्वितीया तिथि प्रात: ६:४९ तक इसके बाद तृतीया तिथि प्रारंभ, भद्रा रात्रि ७:३५ से प्रारंभ
शनिवार ३० दिसंबर – पौष मास कृष्णपक्ष की तृतीया तिथि प्रात: ८:२२ तक इसके बाद चतुर्थी तिथि प्रारंभ, संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत, चंद्रोदय रात्रि ८:१८ पर, भद्रा दिन में ८:२२ तक
रविवार ३१ दिसंबर – पौष मास कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि दिन में १०:१४ तक
(लेखक प्रसिद्ध धर्माचार्य और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी के न्यासी हैं।)

अन्य समाचार