मुख्यपृष्ठनए समाचारअवैध शराब के अड्डे पर पुलिस की कार्रवाई

अवैध शराब के अड्डे पर पुलिस की कार्रवाई

सामना संवाददाता / पनवेल

पनवेल पुलिस ने कुंडे वहाल गांव के पहाड़ी इलाके में छापेमारी कर एक अवैध दारू के अड्डे को ध्वस्त कर दिया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में तकरीबन 2 लाख का सामान भी बरामद किया है। अचार संहिता लगने के तुरंत बाद पनवेल जोन के पुलिस उपायुक्त विवेक पानसारे ने क्षेत्र में चल रहे सभी प्रकार के अवैध शराब के अड्डों को बंद करने का आदेश दिया था, जिसके बाद से पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नई मुंबई पुलिस आयुक्त ने सारी अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का आदेश दिए हैं, जिसके अनुसार पुलिस सर्चिंग ऑपरेशन चलाकर कार्रवाई कर रही है। पनवेल पुलिस को पनवेल तालुका के कुंडे वहाल गांव में पहाड़ी इलाके में अवैध दारू बनाने के लिए हाथभट्ठी चलाए जाने की जानकारी पुलिस को मिली थी, जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नितिन ठाकरे की टीम ने छापेमारी कर इस अड्डे को ध्वस्त किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने तकरीब 2 लाख का सामान जप्त किया है। इस अड्डे को चलानेवाले मुख्य आरोपी के बारे में पुलिस को पता चल गया है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस की एक टीम रवाना कर दी गई है। एसीपी अशोक राजपूत ने कहा कि हम आगे की कार्रवाई कर रहे हैं और जल्दी ही अवैध शराब में निर्माण में लिप्त सभी लोगों को पकड़ लिया जाएगा।

अन्य समाचार