राखी पर रेन डे!, २ अगस्त से बरसेगा पानी
आगामी ३ अगस्त को भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षा बंधन है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं। इस बार राखी पर रेन डे होनेवाला है। वैसे तो मुंबई व इसके आस पास क्षेत्रों में रुक-रुककर बारिश हो ही रही है, पर यह बारिश तेज हो जानेवाली है। मौसम विभाग के अनुसार अब एक बार फिर मुंबई में मॉनसून का असर तेज होगा और झमाझम बारिश होगी।
मौसम विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार २ अगस्त से ६ अगस्त के बीच मुंबई और आस पास के उपनगरीय क्षेत्रों में काफी तेज बारिश बढ़ जाएगी। वर्तमान में मुंबई में बारिश की गति घट-बढ़ रही है। कुछ इलाकों में तेज तो कुछ इलाकों में धीमी बारिश देखने को मिल रही है। ऐसे में बारिश की यह गति इसी तरह १ अगस्त तक बनी रहेगी और मुंबई व मुंबई से सटे क्षेत्रों में तेज-धीमी बारिश होती रहेगी। लेकिन इसके बाद २ अगस्त से बारिश की गति एकदम से बढ़ जाएगी और मुंबई सहित आस पास के उपनगरीय क्षेत्रों में झमाझम बारिश होगी। मौसम का आकलन करनेवाली संस्था स्काईमेट के अनुसार २ अगस्त के बाद मौसम में हलचल मचेगी और ६ अगस्त तक यह हलचल जारी रहेगी। वर्तमान में मुंबई में मध्यम से तेज गति की बारिश हो रही है।