मुख्यपृष्ठनए समाचारआते ही छा गए रामलला, प्रभु श्री राम के टैटू का बढ़ा...

आते ही छा गए रामलला, प्रभु श्री राम के टैटू का बढ़ा क्रेज! …मुंबई-दिल्ली हर जगह युवाओं की पहली पसंद

मुहूर्त निकलवाकर बदन पर बनवाए जा रहे हैं टैटू
सामना संवाददाता / मुंबई
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। इसके साथ ही बाजारों में भी राम मंदिर के मॉडलों की काफी मांग है। इस बीच युवाओं में राम मंदिर और श्रीराम का टैटू बनवाने का क्रेज बढ़ा है। सोशल मीडिया पर राम मंदिर और रामलला की प्रतिमा की सुंदरता की तमाम तस्वीरें हर किसी का मन मोह रही हैं। इसका असर युवाओं पर भी काफी नजर आ रहा है। वे प्रभु राम का टैटू बनवा रहे हैं।
दरअसल, युवाओं को टैटू बनवाने का काफी शौक होता है और टैटू के डिजाइन में अब राम मंदिर और भगवान राम युवाओं की पसंद बन चुके हैं। मुंबई और दिल्ली दोनों जगह यह नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है। नई मुंबई स्थित ‘द मस्टैश टैटू एंड आर्ट स्टूडियो’ के मालिक महेश चव्हाण के अनुसार, ‘हमारे पास भी बहुत से लोग राम मंदिर का टैटू बनवाने आ रहे हैं। इसमें अयोध्या मंदिर में श्रीराम की जिस प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई है, उस प्रतिमा को भी लोग टैटू में बनवाना चाहते हैं। हमने हाल ही में राम मंदिर के साथ भगवान के रूप का टैटू भी बनाया है।’ वड़ोदरा स्थित ‘ईशान इंक टैटू’ के ईशान बी राणा बताते हैं, ‘राम मंदिर बनने के बाद से ही हमारे पास बहुत से लोग टैटू में मंदिर बनवाने के लिए कॉल कर रहे हैं। आने वाली हनुमान जयंती तक हमारे पास कई बुकिंग हैं।’ दिल्ली स्थित टैटू आर्टिस्ट राघव मेहता के अनुसार, ‘अयोध्या राम मंदिर जिस तरह से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, उसका असर हमारे काम पर भी देखने को मिल रहा है। बहुत से लोग हमारे पास आ रहे हैं, जो टैटू में सिर्फ राम मंदिर बनवाना चाहते हैं। उनको राम मंदिर का मॉडल काफी पसंद आ रहा है।’

अन्य समाचार