मुख्यपृष्ठखेलरोहित शर्मा के स्पेशल १५! ...चहल `क्लीन बोल्ड'

रोहित शर्मा के स्पेशल १५! …चहल `क्लीन बोल्ड’

सिलेक्टर्स पर उठे सवाल
पिछले कई दिनों से खेल प्रेमियों के मन में बस यही सवाल घूम रहा था कि आखिर वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की सूरत कैसी होगी? लेकिन मंगलवार को अब इसे लेकर तस्वीर साफ हो चुकी है। इसी के साथ ही सिलेक्टर्स के सिलेक्शन पर क्रिकेट प्रेमियों ने कई सवाल भी उठाए हैं। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप २०२३ के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है, सिलेक्टर्स के सबसे चौंकाने वाले पैâसले के बाद बड़ा तूफान उठ खड़ा हुआ है। दरअसल, भारत के बेहतरीन स्पिन गेंदबाज माने जानेवाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को वर्ल्ड कप २०२३ की टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। बता दें कि चहल टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के सबसे करीबी खिलाड़ियों में से एक माने जाते थे। सिलेक्टर्स ने युजवेंद्र चहल को अचानक वर्ल्ड कप २०२३ की टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। वहीं दूसरी ओर कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। ऐसे में कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल देखने को मिला। बता दें कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप ५ अक्टूबर, २०२३ से १९ नवंबर, २०२३ तक भारत की मेजबानी में खेला जाएगा।

वर्ल्ड कप २०२३ में भारत का शेड्यूल
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, ८ अक्टूबर , चेन्नई
भारत बनाम अफगानिस्तान, ११ अक्टूबर, दिल्ली
भारत बनाम पाकिस्तान, १४ अक्टूबर, अमदाबाद

गेम चेंजर साबित होंगे ईशान
चयनकर्ताओं ने ईशान किशन को दूसरा विकेटकीपर बल्लेबाज चुना है। दरअसल, ईशान के आंकड़े बताते हैं कि इस खिलाड़ी ने लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। ईशान वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। ईशान अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के अलावा हालात के मुताबिक खुद को ढालने में कामयाब रहे हैं।

वर्ल्ड कप २०२३ के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

फिट राहुल हुए इन
फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को वर्ल्ड कप के लिए भारत की १५ सदस्यीय टीम में चुना गया है। चयनकर्ताओं ने टीम में सात बल्लेबाजों और चार हरफनमौलाओं को जगह दी है। मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने कहा कि राहुल की फिटनेस को लेकर कोई चिंता नहीं है।

अन्य समाचार