मुख्यपृष्ठनए समाचारसरोकार : नहीं सुधर रही है वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे की जाम वाली...

सरोकार : नहीं सुधर रही है वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे की जाम वाली स्थिति …किसी की छूट रही है फ्लाइट, किसी का महत्वपूर्ण काम

अभिषेक कुमार पाठक

बीते कई महीनों से वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर ट्रैफिक जाम की स्थिति एक समान रही है, किसी भी दिन ट्रैफिक जाम में कोई अंतर नहीं देखा गया है।  रोजाना वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे से गुजरनेवाले लोगों का काफी समय जाम में बीत रहा है। इसी दौरान कई लोगों ने जाम के वजह से फ्लाइट छूटने और ऑफिस व घर देर से पहुंचने की तकलीफ को बयां किया है। कई लोगों ने अपनी लेट-लतीफी के लिए वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर ट्रैफिक जाम को जिम्मेदार ठहराया है। गड्ढों से भरी जोगेश्वरी-विक्रोली लिंक रोड (जेवीएलआर) सहित शहर के प्रमुख संपर्क मार्गों पर भारी ट्रैफिक जाम की सूचना मिली है। हालांकि, यातायात पुलिस का कहना है कि सुबह गोरेगांव के पास एक टेंपो का खराब होना ट्रैफिक जाम का कारण था।
मेट्रो से नहीं है जाम पर असर 
वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे की जामवाली स्थिति से परेशान लोगों को मेट्रो के शुरू होने से वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के ट्रैफिक जाममुक्त होने की उम्मीद कर रखी थी, लेकिन ऐसा कुछ असर होता नजर नहीं आ रहा है। मुंबई में रोजाना अलग-अलग जगहों की यात्रा करनेवाले अंशु सौरभ ने बताया कि मेट्रो के बजाय बाइक से ट्रेवल करना ज्यादा किफायती है, लेकिन जाम की स्थिति देखकर रोड पर निकलने का मन नहीं होता है। कइयों को लगा था कि मेट्रो के शुरू होने से हाइवे की ट्रैफिक जामवाली स्थिति में सुधार होगा, जो मात्र एक भ्रम था। लोग अभी भी मेट्रो से यात्रा करने के बजाय अपनी गाड़ियों से यात्रा करने को प्राथमिकता देते हैं। वजह भी साफ है कि मेट्रो सेवा देर रात तक नहीं रहती, इसलिए लोग निजी वाहनों का इस्तेमाल करते हैं।

अन्य समाचार