मुख्यपृष्ठटॉप समाचारयूपी में आतंक का हुआ विकास! ... देवरिया नरसंहार से कांपी इंसानियत,...

यूपी में आतंक का हुआ विकास! … देवरिया नरसंहार से कांपी इंसानियत, ६ सदस्यों की मौत

• परिवार का आखिरी चिराग भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा
सामना संवाददाता / गोरखपुर
बिकरू कांड वाले विकास दुबे को देश खासकर उत्तर प्रदेश और कानपुर के लोग आज भी शायद ही भूल पाए होंगे। हालांकि, उस घटना के बाद हो रही किरकिरी से बचने के लिए पुलिस ने विकास दुबे का हिरासत में संदिग्ध एनकाउंटर कर दिया था। इसके बाद जहां यूपी पुलिस ने सूबे में दिन-प्रतिदिन खराब होती कानून व्यवस्था से संबंधित अपनी नाकामी छिपाने के लिए इनकाउंटर को तो वहीं सरकार ने बुलडोजर को हथियार भले ही बना लिया हो, लेकिन हकीकत यही है कि यूपी में आतंक का विकास जारी है। देवरिया में कल हुआ नरसंहार इसका जीता जागता प्रमाण है।
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के एक गांव में आपसी विवाद के बाद ६ लोगों की हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे पुरानी रंजिश और जमीनी विवाद का मामला सामने आया है। ६ लोगों की हत्या के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं इस नरसंहार में मौत के कोप से बचा ८ वर्षीय अमन दुबे गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है। मेडिकल कॉलेज के पीआरओ ने बताया कि सुबह देवरिया से रेफर होकर आए अमन की हालत अभी स्थिर है। आईसीयू वार्ड में भर्ती अमन कड़ी पुलिस अभिरक्षा में है। सरकार के अफसर लगातार अमन की तबियत जानने के लिए फोन कर रहे हैं। मेडिकल कॉलेज को निर्देश है कि यदि अमन की हालत के सुधार में जरा भी संदेह लगे तो एयरलिफ्ट कर लखनऊ भेज दें। गौरतलब हो कि ६ सदस्यों के परिवार में अमन एकमात्र सदस्य है जो जिंदा बचा है। यूपी में इस तरह के हत्याकांड आम हो चुके हैं।

ग्रेटर नोएडा में युवती की हत्या
ग्रेटक नोएडा के ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र स्थित हबीबपुर गांव में घर में घुसकर बदमाशों ने युवती की हत्या कर दी। ईंट से चेहरा कुचलकर व सिर पर वार कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि बदमाश पीड़िता पर अत्याचार करते हुए एक कमरे से दूसरे कमरे में ले गए। फोरेंसिक टीम की जांच में दो अलग-अलग कमरें में खून के निशान मिले हैं। युवती की मां की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। हालांकि इस मामले की जांच के दौरान पुलिस की तरफ से चलाए गए ‘ऑपरेशन दृष्टि’ की उस वक्त पोल खुल गई जब घटनास्थल पर लगा सीसीटीवी वैâमरा खराब मिला। ऑपरेशन दृष्टि के तहत स्पष्ट निर्देश था कि हर गली व सड़क को सीसीटीवी वैâमरे से लैस किया जाएगा। यदि सीसीटीवी वैâमरा सही होता तो कातिल की तुरंत पहचान हो जाती। वैसे पुलिस को जानकारी मिली है कि पीड़ित महिला का किराएदारी की रकम के अलावा कुछ अन्य रकम को लेकर भी रिश्तेदारों से विवाद चल रहा था।

छेड़छाड़ के विरोध पर पिता की हत्या
इसी तरह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के जवां थाना इलाके में बेटी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपियों ने पिता की कथित रूप से जमकर पिटाई कर दी, जिससे रविवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार शनिवार को थाना जवां अंतर्गत ग्राम रथगवां में सलीम नामक एक व्यक्ति पर उसके पड़ोसियों ने तब हमला कर दिया था, जब उसने अपनी बेटी से छेड़छाड़ का विरोध किया। उन्होंने बताया कि रविवार को उसकी चोटों के कारण मौत हो गई।

अन्य समाचार