आज ढिंढोरा पिटेगा! रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मच अवेटेड मूवी `रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ बस कुछ ही दिनों में थिएटर्स में एंट्री लेनेवाली है। फिल्म को लेकर काफी चर्चा है। `गली ब्वॉय’ के बाद दूसरी बार दोनों की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर दिखेगी। इस फिल्म के कई गाने लोगों के सामने आ चुके हैं और अब चौथा सॉन्ग भी रिलीज के लिए तैयार है। रविवार को धर्मा प्रोडक्शन्स ने फिल्म के नेक्स्ट सॉन्ग `ढिंढोरा बाजे रे’ का टीजर शेयर किया। गाने की छोटी-सी झलक दिखाने के साथ ही यह जानकारी शेयर की गई कि पूरा गाना आज रिलीज किया जाएगा। `ढिंढोरा बाजे रे’ गाना `हम दिल दे चुके सनम’ के ढोली तारो गाने की फीलिंग देता है। गाने में रणवीर और आलिया सहित सभी लोगों ने लाल कलर के कप़ड़े पहने हैं। पूरा स्टेज रेड कलर से सजा है।