मुख्यपृष्ठनए समाचारकश्मीर में बिजली विभाग का तुगलकी फरमान, मीटर प्रीपेड में बदलें या...

कश्मीर में बिजली विभाग का तुगलकी फरमान, मीटर प्रीपेड में बदलें या बिजली काट दी जाएगी

–सुरेश एस डुग्गर–
जम्मू ४ जुलाई। गर्मियों में पूरे प्रदेश में मांग के अनुसार, बिजली आपूर्ति करने पर हाथ खड़े कर देने वाले बिजली विभाग ने अब तुगलकी फरमान जारी कर उपभोक्ताओं को अपने पोस्ट पेड स्मार्ट मीटर प्रीपेड में न बदलने की स्थिति में बिजली आपूर्ति बंद कर देने की धमकी दी है। यही नहीं, उसने अगर कश्मीर में ऐसी धमकी दी है तो जम्मू के हजारों उपभोक्ताओं के पोस्ट पेड मीटरों को खुद ही प्रीपेड मीटरों में बदलकर चौंका दिया है।
कश्मीर में बिजली आपूर्ति करने वाले केपीडीसीएल ने कश्मीर के करीब ५७,००० स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को पहले चरण में प्रीपेड में चले जाने के लिए कहा है। विभाग का कहना है कि लगभग १० हजार उपभोक्ता बिजली के बिलों का भुगतान नहीं कर रहे हैं, इसलिए ऐसा कदम उठाना पड़ा है।

जम्मू में ऐसा कदम उठाने के पीछे क्या मजबूरी थी, जेपीडीसीएल विभाग कोई संतोषजनक जवाब नहीं देता था। बस इसके सिवाय कि ऊपर से निर्देश हैं कि पूरे प्रदेश मेंं बिजली अब सिर्फ प्रीपेड ही मिला करेगी। रोचक तथ्य यह है कि जम्मू संभाग में खासकर शहर में हजारों उपभोक्ताओं के कनेक्शनों को १९ जून से ही प्रीपेड में बदल दिया गया है और उन्हें कुछ दिनों की मोहलत देते हुए प्रीपेड मीटरों को रिचार्ज करवाने के लिए कहा गया है।

पिछले तीन सालों से पूरे प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं और इन्हें लगाने के बाद २४ घंटे बिजली आपूर्ति करने के अपने वादों से ही विभाग कई बार मुकर चुका है। हर वायदे को तोड़ने के साथ ही वह यह दलील देता आया है कि उसके पास बिजली नहीं है और महंगी बिजली खरीदने के लिए उसके पास पैसा नहीं है।

अन्य समाचार