मुख्यपृष्ठसमाचारगंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ाव जारी, बदला गया गंगा आरती का...

गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ाव जारी, बदला गया गंगा आरती का स्थान

उमेश गुप्ता/वाराणसी

पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश और लगातार कानपुर स्थित गंगा बैराज जा रहे पानी से वाराणसी में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गुरुवार की सुबह ८ बजे गंगा तीन सेंटीमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बढ़ रही थी। सुबह ८ बजे गंगा का जलस्तर ६३.४८ था। वाराणसी में सभी ८४ घाटों का आपसी संपर्क टूट चुका है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार कानपुर से लगातार दूसरे दिन गंगा बिराजा से २ लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा गया है जिससे गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही। वाराणसी में ३ सेंटीमीटर की रफ़्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। बढ़ते जल स्तर के चलते दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की नैत्यिक आरती का स्थान बदलना पड़ा। चबूतरे के बजाय पीछे प्लेटफार्म पर ही बुधवार को मां गंगा की आरती का आयोजन करना पड़ा। इसके साथ ही आरती में बैठने की जगह भी कम होती जाएगी। इस सम्बन्ध में गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां गंगा का जलस्तर बढ़ गया है। ऐसे में मां गंगा की आरती का स्थान बुधवार को पहली बार परिवर्तित किया गया है। उन्होंने बताया कि अब जैसे-जैसे गंगा का जलस्तर बढ़ेगा वैसे-वैसे स्थान बदलता जाएगा। इसके अलावा गंगा का जलस्तर बढ़ने से घाटों का आपसी संपर्क भी टूट गया है। ऐसे में श्रद्धालुओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए सतर्कता भी मां गंगा की आरती के दौरान ज्यादा बरतनी पड़ रही है।

अन्य समाचार