बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रही हैं। इसके साथ ही अब वे अपनी आनेवाली फिल्म `ऐ वतन मेरे वतन’ को लेकर छाई हुई हैं। एक्ट्रेस फिल्म `ऐ वतन मेरे वतन’ में नजर आनेवाली हैं। सारा की ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होनेवाली है। अब इसी बीच एक्ट्रेस ने फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इस फिल्म में सारा अहम रोल में नजर आनेवाली हैं। सारा अली खान ने अभी हाल ही में फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ के सेट से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। सारा अली खान ने तस्वीरें फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वे एकदम अलग लुक में नजर आ रही हैं। सारा अली खान ने इस तस्वीर को महात्मा गांधी के कोट्स के साथ शेयर किया है। सारा अली खान की ये फोटोज सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई हैं। एक्ट्रेस की इस तस्वीर पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं।