सामना संवाददाता / नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कल शनिवार को केंद्र सरकार पर तेज हमला बोला है। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को एक कड़ा पत्र लिखकर पूछा है कि दिल्ली पुलिस आपके अधीन है, फिर देश की राजधानी दिल्ली क्राइम कैपिटल कैसे बन गई?
इसके साथ ही केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से इस मुद्दा पर चर्चा के लिए मुलाकात का समय देने का अनुरोध भी किया। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शाह को लिखे पत्र में दावा किया कि शहर को देश की ‘अपराध राजधानी’ कहा जा रहा है। उन्होंने हाल ही में कई विद्यालयों और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी का भी हवाला दिया। यह पत्र फरवरी २०२५ में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले आया है। केजरीवाल ने पत्र में कहा कि यह कितना शर्मनाक है कि आपकी देख-रेख में गौरवशाली राजधानी कानून-व्यवस्था की असफलता के कारण अब ‘रेप कैपिटल’, ‘गैंगस्टर कैपिटल’, ‘ड्रग कैपिटल’ जैसे नामों से जानी जा रही है।’ उन्होंने दावा किया कि महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं, जबरन वसूली करने वाले गिरोह हर गली में सक्रिय हैं, ड्रग माफिया पूरी दिल्ली में अपने पैर पसार चुके हैं।
६०० स्कूलों को बम की धमकी
केजरीवाल ने अपने पत्र में लिखा है कि मोबाइल फोन और चेन छीनने की घटनाओं से लोग परेशान हैं। पिछले छह महीनों में ६०० से अधिक स्कूलों, १०० से अधिक अस्पतालों, मॉल और हवाईअड्डों को बम की धमकी वाले संदेश मिले हैं।