–सुरेश एस डुग्गर–
जम्मू, 26 जून। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आंतरिक और बाहरी सुरक्षा पर चिंता प्रकट करते हुए पाकिस्तान को एक बार फिर सारे विश्व के लिए खतरा बताया है। वे आज सुबह दस बजे के करीब जम्मू पहुंचें थे और सीधे जम्मू विश्वविद्यालय के जनरल जोरावर सिंह आडिटोरियम में सुरक्षा पर सम्मेलन को संबोधित करने के लिए चले गए। उन्होंने जिस आंतरिक व बाहरी सुरक्षा पर सम्मेलन को संबोधित किया उसमें शिरकत करने के लिए करीब पंद्रह सौ लोगों को आमंत्रित किया गया था।
राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान कब्जे वाला कश्मीर हमेशा से हमारा हिस्सा है। वहां की जनता भी भारत में शामिल होना चाहती है। सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने युवाओं में नई आशा जगाई है। एक लाख स्टार्टअप शुरू किए गए हैं। हमने राजनीति, राजनेताओं और लोकतंत्र की विश्वसनीयता को बहाल करने का काम किया है।
राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को भी खूब खरी-खोटी सुनाई। पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन की हाल की मुलाकात का जिक्र करते हुए राजनाथ ने कहा कि स्वाभाविक है कि पाकिस्तान के हुक्मरानों को इस ज्वाइंट स्टेटमेंट से मिर्ची लगेगी। उनकी तरफ से फिर से वही रटा रटाया बयान आया है कि भारत दुनिया का कश्मीर से ध्यान हटा रहा है। मैं पाकिस्तान की सरकार को स्पष्ट बताना चाहता हूं कि कश्मीर की रट लगा कर कुछ हासिल नहीं होगा।
अपना घर संभालिए। जिस तरह के हालात वहां है उसमें कुछ भी जाए तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब से भारत आजाद हुआ है तब से कई भारत विरोधी ताकतों द्वारा भारत के अंदर अस्थिरता का माहौल पैदा करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। पाकिस्तान की धरती से लगातार बड़े पैमाने पर नापाक कोशिशें की जा रही हैं।