मुख्यपृष्ठअपराधभाजपा सांसद के होटल में बवाल, गरम हुआ प्रतापगढ़

भाजपा सांसद के होटल में बवाल, गरम हुआ प्रतापगढ़

•परिवारीजनों सहित भुक्तभोगी ने दिया धरना, पुलिस ने दर्ज किया केस
•प्रतापगढ़ के सिटिंग सांसद व बीजेपी प्रत्याशी संगमलाल गुप्ता के होटल में हुई वारदात

विक्रम सिंह / प्रतापगढ़
अपने ऊटपटांग और आपत्तिजनक बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाले प्रतापगढ़ से बीजेपी के सिटिंग सांसद व प्रत्याशी संगमलाल गुप्ता के होटल में उनके मैनेजर ने सोमवार को दुस्साहसिक वारदात कर डाली। बेटे का जन्मदिन मनाने पहुंचे एक परिवार पर मामूली कहासुनी में आक्रोशित होकर हमला कर दिया। दंपति समेत सभी परिजनों को जमकर पीटा। घटना को लेकर पुलिस कार्रवाई की मांग करते हुए क्षुब्ध पीड़ित परिवार वहीं धरने पर बैठ गया। कुछ देर बाद पहुंची देहात पुलिस ने प्रकरण बीजेपी सांसद से जुड़ा होने के कारण कार्रवाई को लेकर टालमटोल की कोशिश की लेकिन बवाल बढ़ने पर फिलहाल देहात कोतवाली पुलिस ने होटल प्रबंधक के खिलाफ मारपीट के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।
घटनाक्रम के मुताबिक,कोतवाली देहात अंतर्गत भगेसरा पृथ्वीगंज निवासी महेंद्र सिंह मौर्य ने बेटे के जन्मदिन मनाने के लिए कटरामेदनीगंज स्थित सांसद गुप्ता के होटल में १२ लोगों के खाने व बैठने की एडवांस बुकिंग कराई थी। जिसके अनुसार वे निर्धारित समय पर सपरिवार होटल जा पहुंचे। इसके बाद प्रबंधक से मौर्य की सिटिंग प्लान को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि एडवांस बुकिंग के बावजूद, सीट कम होने की बात कहते हुए मैनेजर ने अलग-अलग बैठने की बात कही। जिसपर बात बढ़ गई और महेंद्र वहां से जाने लगे। आरोप है कि इसी बीच होटल मैनेजर ने स्टाफ़कर्मियों के साथ डंडे से महेंद्र व उनके परिवार पर हमला बोल दिया। जिससे महेंद्र का दांत टूट गया। लहूलुहान महेंद्र परिजनों के साथ धरने पर बैठ गए। पुलिस पहुंची तो पीड़ित परिवार को समझा बुझा धरने से उठाया। देहात कोतवाल विनीत उपाध्याय का कहना है कि महेंद्र सिंह मौर्य के पत्नी की तहरीर पर जानलेवा हमले व मारपीट के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

अन्य समाचार