कोलकाता के खिलाफ मैच के दौरान भले ही मुंबई इंडियंस को जीत नहीं मिली हो लेकिन अच्छी खबर यह है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी लय में लौटते हुए नजर आए। बुमराह ने मैच में चार ओवरों में महज १० रन देकर पांच विकेट अपने नाम किया। उन्होंने एक ही ओवर में तीन विकेट भी चटकाए। इस मैच के बाद बुमराह ने कहा खराब फॉर्म के दौरान बाहर शोर से उन पर ज्यादा असर नहीं पड़ा। जसप्रीत के प्रदर्शन पर पत्नी संजना गणेशन ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मेरा पति फायर है।’ भारतीय तेज गेंदबाज को मैच हारने के बावजूद प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। उन्होंने इस मुकाबले के बाद कहा, ‘हम टूर्नामेंट की तैयारी करते हैं और हमारी अपनी प्रक्रिया होती है। हम अंतिम नतीजे की तरफ ही नहीं देखते। अगर आप खेल को समझते हैं तो आपको पता होता है कि क्या हो रहा है? आप किस तरह के हालात में गेंदबाजी कर रहे हैं और मैं टूर्नामेंट में अपनी लय से खुश हूं।’