सामना संवाददाता / इंदौर
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक सिरफिरे चोर से लड़कियां और महिलाएं दहशत में हैं। असल में यह चोर उनके ‘अंतर्वस्त्र’ का दीवाना है। इस सिरफिरे को घर के बाहर या छत में कोई भी लड़की दिख जाती है तो यह घर में घुसकर छेड़खानी करता है, साथ ही उनके ‘अंतर्वस्त्र’ लेकर भाग जाता है। इंदौर के तीन थानों की पुलिस इस सिरफिरे युवक की तलाश में जुटी है। डीसीपी ने एक टीम गठित कर आरोपी को जल्द पकड़ने के निर्देश दिया है।
डीसीपी अभिषेक आनंद का कहना है कि उन्हें पिछले कुछ दिनों से विजयनगर, लसूड़िया थाना क्षेत्र के लोगों द्वारा छेड़खानी की सूचना मिली है। देर रात या दोपहर के समय लगभग ७ फुट ऊंचा एक सिरफिरा युवक विजय नगर थाना क्षेत्र के चौपन नंबर, लसूड़िया थाना क्षेत्र के ७८ नंबर स्कीम और कनाडिया थाना क्षेत्र की पॉश कालोनियों में आता है। इस दौरान उस युवक को कोई भी अकेली महिला और युवती दिखती है तो वह अचानक घर में घुसकर उनके साथ अश्लील हरकतें करता है। इस दौरान यदि महिला विरोध करती है तो उसके साथ मारपीट भी करता है।
लड़कियां नहीं निकलतीं घर के बाहर
जिस तरह से सिरफिरा युवक क्षेत्र में महिला और यु वतियों के साथ हरकत कर रहा है, उसे महिला और युवतियां काफी डर गई हैं। लड़कियां दिन में भी अपने घर से अकेले बाहर नहीं निकल रही हैं। विभिन्न कालोनियों में रहनेवाले लोग विभिन्न क्षेत्रों में पहरेदारी कर महिला और युवतियों की सुरक्षा करते हुए नजर आ रहे हैं। लोगों में आक्रोश
इस सिरफिरे युवक की हरकतों से लोगों में काफी आक्रोश है। आरोपी को पकड़ने के लिए लोग रात और दिन एक किए पड़े हैं। पूरे मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई है। डीसीपी अभिषेक आनंद का कहना है कि पूरे ही मामले में आसपास लगे सीसीटीवी वैâमरों के माध्यम से आरोपी के कुछ वीडियो मिले हैं। एसीपी स्तर पर एक टीम गठित की गई है, जो तीन थाना क्षेत्रों में लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपी को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।