हुस्न`परी’!

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और युवा नेता राघव चड्ढा को लेकर जो अफवाह उड़ रही थी आखिरकार उन अफवाहों पर शनिवार को पूर्णविराम लग ही गया। जब दोनों जोड़ों ने सगाई की और अपने रिश्ते को मीडिया और पैंâस के सामने कंफर्म किया। सगाई के इस खूबसूरत मौके पर दोनों ही आइवरी रंग के कपड़ों में थे और एक-दूसरे को बहुत खूबसूरती से कॉम्प्लिमेंट कर रहे थे। जहां राघव की शेरवानी डिजाइनर पवन सचदेवा ने डिजाइन की थी, वहीं परिणीति के सूट को मनीष मल्होत्रा ने तैयार किया था। इस रॉयल आउटफिट में मोती पिरोए गए थे और इसे बहुत प्यार से तैयार किया गया था। इस मौके पर एक्ट्रेस किसी हुस्न परी से कम नहीं लग रही थीं। मनीष मल्होत्रा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से दोनों की फोटोज को शेयर करते हुए लिखा है, `एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने एक लाइट पिंक रंग का कुर्ता पहना है, जिसके साथ उन्होंने फ्लेयर यानी खुले पैंट्स पहने हैं। ड्रेस में मोती पिरोए गए हैं। इस लुक को राघव चड्ढा की होनेवाली पत्नी ने एक कश्मीरी थ्रेडवर्क दुपट्टा से कंप्लीट किया है, जिससे आउटफिट में चार चांद लग गए हैं।

अन्य समाचार