टीम इंडिया की कैप्टन हरमनप्रीत कौर का रन आउट हो जाना सेमीफाइनल में हार का कारण बना था। यह रन आउट भी कुछ ऐसा हुआ कि इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी नासिर हुसैन ने तंज कसते हुए हरमन को स्कूली गर्ल कह दिया। इस पर हरमन ने भी जवाब देते हुए हुसैन के बयान को बकवास साबित कर दिया। रनआउट के तरीके को नासिर हुसैन ने स्कूल गर्ल मिस्टेक बताया। जिसका हरमनप्रीत ने करारा जवाब दिया है। दरअसल, मैच में इंडियन कैप्टन ३४ गेंद पर ५२ रन बनाकर आउट हुर्इं। दो रन लेने के दौरान हरमनप्रीत का बैट जमीन पर अटक गया था और इस वजह से वो क्रीज के अंदर नहीं पहुंच पार्इं। ऐसे में जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हरमनप्रीत कौर से नासिर हुसैन की बात को लेकर सवाल किया गया तो हरमन ने कहा- ‘मैं नहीं जानती कि उन्होंने क्या सोचकर ये कहा है, लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है। मैंने क्रिकेट में कई बार ऐसा देखा है, जब बल्लेबाज इस तरह से रन ले रहे होते हैं और कभी-कभी बैट अटक जाता है। मैं अनलकी थी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह स्कूल गर्ल वाली गलती थी। मैं मैच्योर हूं और इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रही हूं।’
हां मैं समलैंगिक हूं
एक बार फिर सारा को कहना पड़ रहा है कि वो समलैंगिक है। जबकि उसने अपनी पार्टनर से विवाह भी किया और अब जब उसकी प्रेग्नेंसी की खबर दी तो ट्रोल होने लगी। इस पर इंग्लैंड की पूर्व विकेटकीपर सारा टेलर ने अपने आलोचकों को तगड़ा जवाब दिया है। सारा ने कई ट्वीट करते हुए सभी की बोलती बंद कर दी। २०१९ में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेनेवाली सारा ने कहा कि मैं लेस्बियन हूं और खुश हूं। उन्होंने ट्वीट में लिखा- मैंने यह अनुमान नहीं लगाया था कि मुझे अपने साथी की प्रेग्नेंसी की घोषणा करते समय अक्सर पूछे जानेवाले प्रश्नों के जवाब देने चाहिए थे। उम्मीद है कि मैं कुछ सवालों के जवाब दे पाऊंगी। उन्होंने आगे लिखा- एक अज्ञात व्यक्ति से दान किया गया स्पर्म, जो दूसरों को एक बहुत ही अनूठा अवसर देना चाहता है…। बता दें कि सारा ने कोहली को सोशल मीडिया पर शादी के लिए प्रपोज करते हुए सुर्खियां बटोरी थीं।
कोहली ने खरीदा अलीबाग में विला
लीजिए, अब एक और विला विराट कोहली की संपत्ति में जुड़ गया है। अब बेशुमार दौलत का करें भी तो क्या करें। जमीन-जायदाद खरीदकर संतुलन बिठाया जाता है। बहरहाल, स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने अलीबाग में अवास लिविंग में २,००० वर्गफुट का अवास विलेज में विला खरीदा है, जिसकी कीमत ६ करोड़ रुपए है। विराट कोहली द्वारा अलीबाग में खरीदी गई यह दूसरी संपत्ति है। एक सितंबर २०२२ को कोहली और उनकी पत्नी अभिनेता अनुष्का शर्मा ने जीराड गांव में १९.२४ करोड़ रुपए में ३६,०५९ वर्ग फुट का फार्महाउस भी खरीदा था। इसे समीरा लैंड एसेट्स प्राइवेट लिमिटेड और सोनाली राजपूत से खरीदा गया था। विकास कोहली, जो क्रिकेटर की ओर से अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता थे, ने १.१५ करोड़ रुपए की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया था। क्रिकेटर के ऑस्ट्रेलिया दौरे में व्यस्त होने के कारण उनके भाई विकास कोहली ने अलीबाग सब-रजिस्ट्रार कार्यालय का दौरा किया और पंजीकरण औपचारिकताओं को पूरा किया। कोहली ने लेन-देन के लिए ३६ लाख रुपए की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया और सौदे के हिस्से के रूप में क्रिकेटर को ४०० वर्गफुट का स्विमिंग पूल भी मिलेगा।
तलाक लेते ही डेट शुरू
यह तो जैसे मौके की ताक में होनेवाली बात है। इधर तलाक हुआ और उधर पति ने नई गर्लफ्रेंड तो पत्नी नए ब्वॉयफ्रेंड से डेट शुरू। मामला ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी का है। एलिस पेरी को महिला प्रीमियर लीग में आरसीबी ने उन्हें १.७ करोड़ रुपए में खरीदा है। मौजूदा वर्ल्ड कप में भी वे बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं और निजी जिंदगी में भी। तलाक के बाद एलिस पेरी के पूर्व पति टाउमा ने फॉरेंसिक साइकोलॉजिस्ट आओमी कैमरन के साथ डेटिंग शुरू कर दी। इसके बाद अब एलिस पेरी ने नया पार्टनर ढूंढ़ लिया है और डेट कर रही हैं। हालांकि, इस बार भी पेरी ने फुटबाल प्लेयर को चुना है और वे ऑस्ट्रेलिया की फुटबाल लीग में खेलनेवाले नैट फाइट को डेट कर रही हैं। नैट फाइट फ्रीमेंटल फुटबाल क्लब के कप्तान भी हैं। उम्र में एलिस पेरी से १ साल छोटे नैट फाइट का ऑस्ट्रेलिया में बड़ा नाम है।