मुख्यपृष्ठनए समाचारस्विमिंग पूल में डूबने से 10 वर्षीया लड़की की मौत

स्विमिंग पूल में डूबने से 10 वर्षीया लड़की की मौत

राधेश्याम सिंह / विरार

वसई के रानगांव स्थित रॉयल रिसॉर्ट के स्विमिंग पूल में डूबने से 10 वर्षीया लड़की की मौत हो गई है। इस हादसे में मरने वाली लड़की का नाम रिद्धि माने है। फिलहाल, इस संबंध में वसई पुलिस स्टेशन ने सीआरपीसी कलम 174 के तहत केस दर्ज किया है। वसई-विरार में समुद्र तट के किनारे कई रिसॉर्ट हैं। गर्मी की छुट्टियों के चलते इस रिसॉर्ट में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। विरार के कारगिल नगर में रहने वाली एक महिला अपनी बेटी के साथ रानगाव के रॉयल रिसॉर्ट में गई थी। रिद्धि अपनी मां के साथ स्विमिंग पूल में उतरी थीं। वहां कुछ देर बाद मां रिसॉर्ट के कमरे में चली गईं, तभी रिद्धि पानी में डूब गई और उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि इस रिसॉर्ट में कोई लाइफगार्ड नहीं है। ज्ञात हो कि वसई-विरार के रिसॉर्ट में कई पर्यटक स्विमिंग पूल में डूब कर मर चुके हैं। इस मौके पर एक बार फिर यह साफ हो गया कि पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कोई उपाय नहीं किए जा रहे हैं। पुलिस इस मामले में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करके आगे की जांच कर रही है।

अन्य समाचार