सामना संवाददाता / मुंबई
महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष रूप से पुणे में १०० बेड का अस्पताल शुरू किया गया है। इसके साथ ही अंकुरा हॉस्पिटल ने अपने नए सेंटर की शुरुआत की है। इस अस्पताल में ७० हजार से अधिक परिवार इलाज के लिए आते हैं। इस अस्पताल के शुरू होने से भारी संख्या में महिलाएं और बच्चों को इलाज कराने में सहूलियत होगी। महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष अस्पताल होने के कारण इस अस्पताल में ४ वर्षों में ३५ हजार से अधिक महिलाओं की डिलिवरी हुई है। अंकुरा हॉस्पिटल्स में ६०,००० से ज्यादा एनआईसीयू और पीआईसीयू शिशुओं का इलाज किया गया है। अंकुरा हॉस्पिटल्स के एमडी डॉ. कृष्ण प्रसाद ने बताया, ‘पुणे में हमारा ११० बेड वाला महिला और चाइल्ड हेल्थ हॉस्पिटल मरीजों को सर्वोत्तम संभव ट्रीटमेंट देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। हम पूरी तरह से गोपनीयता बनाए रखते हुए प्रक्रियाओं या ट्रीटमेंट प्रदान करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हैं। हमारी चिकित्सा टीम के पास किसी भी स्थिति को संभालने के लिए जरूरी कौशल और संसाधन उपलब्ध हैं। हमारी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं और इंफ्रास्ट्रक्चर एक प्रभावशाली और सुरक्षा के लिए इंडस्ट्री स्टैंडडर्स का पालन करती हैं। जब एक नवजात शिशु को अतिरिक्त देख-रेख की जरूरत होती है, तो हमारी नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट उपलब्ध रहती है।’