वडा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित एक बड़ी सेलिब्रेटी बन चुकी हैं। अब ऐसे में उन्हें महंगी कीमत भी तो चुकानी पड़ेगी। दरअसल, हाल ही में पैâजान अंसारी नामक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने ‘वडा पाव गर्ल’ के नाम से मशहूर ‘बिग बॉस ओटीटी-३’ फेम चंद्रिका दीक्षित के खिलाफ १०० करोड़ रुपए की मानहानि का दावा किया है। पैâजान ने इंदौर पुलिस (एमपी) में शिकायत दी है। अंसारी ने बताया, ‘चंद्रिका अपने वडा पाव में बीमार करने वाला सामान मिलाती हैं। मुझे उनका वडा पाव खाने के बाद अस्पताल जाना पड़ा।’ अब सवाल है कि मानहानि का दावा तो कोर्ट में किया जाता है तो इसमें पुलिस क्या करेगी?