मुख्यपृष्ठग्लैमरब्लैंचेट की बॉडी पर १०२ चम्मचों का टॉप

ब्लैंचेट की बॉडी पर १०२ चम्मचों का टॉप

ये मुआ फैशन भी जो न कराए। अपने यहां एक उर्फी जावेद हैं जो न जाने क्या-क्या अपने बदन पर लपेटकर फैशन की नुमाइश करती रहती हैं। लगता है इस मामले में उनकी गुरु हॉलीवुड वाली अभिनेत्री केट ब्लैंचेट हैं। अब देखिए हाल ही में वे एक गजब की तस्वीर में नजर आईं। उन्होंने लॉस एंजिल्स में एक इवेंट के दौरान १०२ चम्मचों से बना टॉप पहना था। इस हॉल्टर नेक टॉप को एलेन होडाकोवा लार्सन ने डिजाइन किया था और उन्होंने स्वीडन में स्थानीय स्तर पर प्रत्येक चम्मच को खरीदा था। ब्लैंचेट कई मौकों पर अपने रेड कार्पेट आउटफिट को दोहराने के लिए जानी जाती हैं। अब समझ गए न कि फैशन के चक्कर में लोग न जाने क्या-क्या पहन ले रहे हैं। बॉलीवुड ही नहीं वहां हॉलीवुड में भी।

अन्य समाचार

रहमते नजर

भ्रम