सामना संवाददाता / नई मुंबई
नई मुंबई ऐरोली में एक मकान में जबरन घुसकर जान से मार देने की धमकी देकर घर में रखे कीमती सोने के जेवर सहित कुल ३४ लाख ८५ हजार रुपए के माल को लूटकर ले जाने वाले कुल ११ आरोपियों को रबाले पुलिस थाने की पुलिस ने पकड़ा लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, ऐरोली सेक्टर ६ में रहने वाले सार्वजनिक बांधकाम विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी के घर में कुछ लोग घुस कर अपने आप को एसीबी का अधिकारी बताते हुए घर की तलाशी लेने की बात कह कर बल जबरी घर में रखे ३४ लाख ८५ हजार रुपए के मुद्देमाल लेकर फरार हो गए। उक्त घटना की शिकायत रबाले पुलिस थाने में दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की पूरी जांच कर तथा सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालने के बाद पुलिस को लगा कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपी मुंबई, ठाणे, कल्याण और पुणे की तरफ से आए हैं। इसी आधार पर रबाले पुलिस थाने की अलग-अलग दिशाओं में काम करने के लिए पुलिस की टीम घटित कर पुलिस ने कल्याण, ठाणे, पुणे तथा मुंबई से कुल ११ आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके पास से एक ७.६५ एमएम की पिस्टल, ६ कारतूस तथा २५ लाख २५ हजार के मुद्देमाल बरामद कर लिए हैं। रबाले पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक राकेश पगारे मामले की अधिक जांच-पड़ताल कर रहे हैं।