तमिलनाडु के कृष्णागिरी में आयोजित एक फर्जी एनसीसी कैंप में कम-से-कम १३ स्कूली छात्राओं के यौन शोषण का मामला सामने आया है। पुलिस ने कैंप के आयोजक, प्रिंसिपल, २ शिक्षकों समेत ११ लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस व राज्य सरकार से ३ दिन में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। तमिलनाडु से यौन शोषण का एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने न केवल छात्राओं, बल्कि अभिभावकों का भी दिल दहला कर रख दिया है।