मुख्यपृष्ठनए समाचारमिलिंद नार्वेकर सहित ११ सदस्यों ने ली विप की शपथ

मिलिंद नार्वेकर सहित ११ सदस्यों ने ली विप की शपथ

सामना संवाददाता / मुंबई

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के मिलिंद नार्वेकर सहित ११ निर्वाचित सदस्यों ने कल महाराष्ट्र विधान परिषद सदस्य के रूप में शपथ ली। शपथ लेने वालों में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के मिलिंद नार्वेकर, भाजपा की पंकजा मुंडे, परिणय फुके, योगेश तिलेकर, अमित गोरखे और सदाभाऊ खोत, राकांपा के राजेश विटेकर और शिवाजीराव गर्जे, शिंदे गुट की भावना गवली और कृपाल तुमाने, कांग्रेस की डॉ. प्रज्ञा सातव का समावेश है। १२ जुलाई को विधान परिषद की ११ सीटों के लिए हुए चुनाव में भाजपा ने ५ सीटें जीतीं, जबकि शिंदे गुट और दादा गुट ने दो-दो सीटें जीतीं। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और कांग्रेस ने एक-एक सीट जीती, जबकि एनसीपी (शरदचंद्र पवार) द्वारा समर्थित पीडब्ल्यूपी नेता जयंत पाटील चुनाव हार गए थे। विधान परिषद की उपसभापति डॉ. नीलम गार्‍हे ने द्विवार्षिक चुनावों के दौरान उच्च सदन के लिए चुने गए सदस्यों को शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने नार्वेकर को पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे भी मौजूद थे।

अन्य समाचार