मुख्यपृष्ठनए समाचारएलओसी पर घुसपैठियों की खैर नहीं! ... 10 दिन में मारे गए...

एलओसी पर घुसपैठियों की खैर नहीं! … 10 दिन में मारे गए 11 आतंकी

अधिकारी बोले तेजी से पिघलती बर्फ के बाद बाढ़ आ सकती है घुसपैठियों की एलओसी पर
–सुरेश एस डुग्गर–
जम्मू, २३ जून। सेना के प्रवक्ता के अनुसार, आज एलओसी पर कुपवाड़ा सेक्टर में ४ पाक परस्त आतंकी घुसपैठियों को ढेर कर दिया गया। पिछले १० दिनों में जम्मू कश्मीर में एलओसी पर ११ घुसपैठिए ढेर किए जा चुके हैं। जबकि इस साल अभी तक कुल २० घुसपैठिए मारे जा चुके हैं।

कश्मीर जोन पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी देते हुए बताया कि एक संयुक्त ऑपरेशन में सेना और पुलिस ने कुपवाड़ा के मच्छेल सेक्टर के काला जंगल में चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। आतंकी पाक कब्जे वाले कश्मीर से भारतीय सीमा की तरफ घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान सुरक्षाबलों ने उन्हें ढेर कर दिया। सुरक्षाबलों ने संबंधित इलाके को घेर लिया है। मौके पर अभी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
अधिकारियों ने यह माना है कि कश्मीर के कई सेक्टरों से कुछ आतंकियों के पिछले दिनों घुसने में कामयाब होने की अपुष्ट खबरें हैं। और उनके खात्मे के लिए सेना बहुत बडे अभियान भी छेड़ चुकी है और अब जबकि एलओसी पर बर्फ पिघलने लगी है, घुसपैठ का खतरा भयानक रूप से मंडराने लगा है।

रक्षाधिकारियों के अनुसार, घुसपैठ की घटनाएं पुन: न हो इसके लिए बर्फ के पूरी तरह से पिघलने से पहले ही पारंपारिक घुसपैठ के रास्तोें पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात कर देना जरूरी है। कितने अतिरिक्त सैनिकों को एलओसी और बॉर्डर पर भेजा गया है कोई आंकड़ा सरकारी तौर पर मुहैया नहीं करवाया गया है पर सूत्र कहते हैं कि ये संख्या हजारों में है।
दरअसल अमरनाथ यात्रा की उल्टी गिनती के साथ ही एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर पर घुसपैठ के प्रयासों में आई तेजी के बाद अधिकारी चिंता प्रकट करने लगे हैं कि घुसपैठियों का निशाना अमरनाथ यात्रा हो सकती है। हालांकि, एक अधिकारी के अनुसार, गर्मियों में बर्फ के पिघलने के साथ ही एलओसी पर घुसपैठ के प्रयासों में तेजी आने का क्रम कई साल पुराना है।

पाकिस्तान से सटी जम्मू कश्मीर की ८१४ किमी लंबी एलओसी और २६४ किमी लंबे इंटरनेशनल बॉर्डर पर घुसपैठ के प्रयासों मेंं बिजली जैसी तेजी आ गई है। बढ़ते घुसपैठ के प्रयासों ने रक्षाधिकारियों को चिंता में डाल दिया है। आज भी एलओसी पर पांच घुसपैठियों को ढेर कर दिया गया।

इस साल २३ जून तक ऐसे २० घुसपैठियों को जन्नत का रास्ता दिखाया गया है। इससे पहले १६ जून शुक्रवार को भी कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया गया था। शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने पांच पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया थाा। नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर रातभर चली मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सेना प्रवक्ता गिरीश कालिया ने बताया कि एलओसी पर कई स्थानों पर घुससपैठ से निपटने के लिए मोर्चे लगाए गए हैं।

अन्य समाचार

बोले तारे