क्रिकेटर कई बार इतनी जोर से छक्का मारते हैं कि गेंद स्टेडियम के बाहर चली जाती है, लेकिन सीपीएल २०२४ के दौरान त्रिनबागो नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज शक्केरे पैरिस ने १२४ मीटर लंबा छक्का लगाकर हर किसी को हैरान कर दिया। टी२० क्रिकेट के इतिहास के सबसे लंबे छक्कों में से एक इस सिक्सर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। शक्केरे पैरिस ने यह सिक्सर पारी के तीसरे ओवर में गुडाकेश मोती की गेंद पर लगाया। मोती ने गेंद पैरिस के स्लॉट में दी और इस वैâरेबियन बल्लेबाज ने अपनी ताकत का पूरा इस्तेमाल करते हुए गेंद को मिड विकेट और लॉन्ग ऑन के बीच से सीमारेखा के बाहर पहुंचाया। हालांकि, गेंद स्टेडियम के बाहर नहीं गई। शक्केरे पैरिस ने अपने इस छक्के से सुर्खियां जरूर बटोरी, मगर १४९ रनों के टारगेट का पीछा करते हुए उन्होंने २९ गेंदों पर २ चौकों और इतने ही गगनचुंबी छक्कों की मदद से २९ रनों की पारी खेली।