मुख्यपृष्ठविश्व१३ साल की लड़ाई, १३ दिन में खत्म!

१३ साल की लड़ाई, १३ दिन में खत्म!

सीरिया में ५० साल पुरानी असद परिवार की सत्ता एक झटके में ढह गई। राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़कर भागना पड़ा और रूस में राजनीतिक शरण लेनी पड़ी। वैसे तो सीरिया में विद्रोह का दौर और गृह युद्ध पिछले १३ साल से चल रहा है, लेकिन पिछले १३ दिन में हालात इतनी तेजी से बदले कि असद सरकार उसे संभाल नहीं पाई। विद्रोहियों ने अचानक हमला तेज कर दिया और देखते ही देखते सीरिया के बड़े शहरों के साथ-साथ राजधानी दमिश्क पर भी कब्जा कर लिया। विद्रोही समूह को तुर्किए से भी मदद मिली है। ईरान-समर्थित हिजबुल्लाह और सीरियाई हथियारों पर इजरायल के हमले से भी असद कमजोर हुए। एक रिपोर्ट के अनुसार, १३ साल के गृहयुद्ध के बाद, सीरिया के विपक्षी मिलिशिया को राष्ट्रपति बशर अल-असद की सत्ता पर पकड़ ढीली करने का मौका मिला। लगभग छह महीने पहले उन्होंने तुर्की को एक बड़े हमले की योजना के बारे में बताया और महसूस किया कि उन्हें तुर्की की मौन स्वीकृति मिल गई है। योजना के बारे में जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने एजेंसी को यह बात बताई।

जमीन के अंदर भी बसा था असद का आशियाना
सीरिया में बशर अल-असद के भाई माहेर अल-असद के घर के नीचे बंकर व गुप्त सुरंग मिली है जिसका वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। सामने आए वीडियो में सुरंग से बंकर तक पहुंचने के लिए पटरियां बिछी हुई दिख रही हैं। गौरतलब है, विद्रोही गुटों के दमिश्क में घुसने के बाद बशर राष्ट्रपति पद छोड़कर भाग गए हैं।

सीरिया में राष्ट्रपति भवन में लूटपाट
सीरिया में विद्रोह के बीच राष्ट्रपति बशर अल-असद के देश से भागने के बाद विद्रोहियों ने राष्ट्रपति भवन में घुसकर हंगामा किया है और कई सारे सामान लूटकर ले गए। लूटपाट की तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें लोग झूमर उतारते व सोफा उठाकर ले जाते दिखाई दिए।

सीरिया में ISIS फिर हो सकता है सक्रिय
अमेरिकी रक्षा विभाग के मध्य पूर्व के उप-सहायक सचिव डैनियल शापिरो ने रविवार को कहा कि सीरिया में पैâली अराजकता और वहां की परिस्थितियां आईएसआईएस को दोबारा सक्रिय होने का मौका दे सकती हैं। उन्होंने कहा कि पूर्वी सीरिया में अमेरिका अपनी उपस्थिति बनाए रखेगा और इस्लामिक स्टेट को दोबारा ऐक्टिव होने से रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।

अन्य समाचार