मुख्यपृष्ठग्लैमर१५ करोड़ का जिंदा बंदा

१५ करोड़ का जिंदा बंदा

फिल्म `पठान’ से छप्पर फाड़ कमाई करनेवाले शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म `जवान’ लेकर आ रहे हैं। पैंâस के साथ एक्टर को इस फिल्म की रिलीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। हालांकि, समय-समय पर फिल्म से जुड़ी नई-नई अपडेट सामने आ रही है। फिल्म से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है। दरअसल, फिल्म का पहला गाना `जिंदा बंदा’ रिलीज हो गया है, जिसमें शाहरुख जबरदस्त लुक में नजर आ रहे हैं। ये गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इस फिल्म के गाने को रिलीज करने का एलान किंग खान ने सोमवार की सुबह ही कर दिया था। तब से पैंâस इस गाने के रिलीज होने का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे। एक मीडिया रिपार्ट्स की मानें तो इस गाने पर १५ करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इस गाने में कई शहरों से १००० डांसर्स शामिल हुए हैं। बता दें कि गाने को शाहरुख खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर ही रिलीज किया है।

अन्य समाचार

पहला कदम