- महाराष्ट्र दिवस पर ठाणे-पुणे हाइवे पर बसें लॉन्च करने की है योजना
सामना संवाददाता / मुंबई
नई ई-शिवनेरी बसें एसटी निगम के बेड़े में शामिल होने जा रही हैं। १ मई को महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर ठाणे से पुणे राजमार्ग पर ई-शिवनेरी बसों को चलाया जाएगा। इन बसों का किराया मौजूदा शिवनेरी टिकट की कीमत से कम होगा। सूत्रों ने जानकारी दी है कि ठाणे-पुणे हाइवे पर चलने वाली बस का किराया ३५० रुपए होगा। शुरुआत में एसटी निगम के बेड़े में आठ इलेक्ट्रिक शिवनेरी बसें जुड़ेंगी। सूत्रों के अनुसार, मार्च महीने तक एसटी के बेड़े में १५० इलेक्ट्रिक बसें आने वाली थीं लेकिन इलेक्ट्रिक बसों की भारी मांग के कारण अभी मात्र आठ बसें ही प्रवेश करेंगी। ये बसें मोबाइल चार्जिंग के साथ-साथ पूरी तरह से वातानुकूलित, अत्याधुनिक इंफोटेनमेंट से लैस होंगी। एक बार बैटरी चार्ज होने के बाद ये बसें ४०० किमी की यात्रा करने की क्षमता रखती हैं।
डीजल बसों की तुलना में इलेक्ट्रिक बसों की रनिंग कॉस्ट कम होती है। वर्तमान में भारत में कुछ बसों को `फेम’ योजना के तहत राज्य परिवहन निगम के साथ पंजीकृत किया गया है। शिवनेरी एसटी कॉरपोरेशन के बेड़े में प्रीमियम बस सेवाओं में से एक है। वोल्वो रेंज की इस बस को बहुत लोग पसंद करते हैं क्योंकि यह आरामदायक और तेज चलती है। साथ ही कई मुंबई-पुणे यात्री भी इससे सफर करते हैं। इसलिए ई-बस का नाम बदलकर ई-शिवनेरी कर दिया गया है।
ई-शिवनेरी बस की क्षमता ४३ यात्रियों की है। एक बार बैटरी पूरी तरह चार्ज हो जाने के बाद ४०० किमी की यात्रा की जा सकती है। ई-शिवनेरी पूरी तरह से वातानुकूलित बस के साथ आरामदायक बैठने की व्यवस्था, मोबाइल चार्ज करने की सुविधा और बैग रखने की अलग व्यवस्था होगी। पिछले साल दो शिवनेरी इलेक्ट्रिक बसों का उद्घाटन किया गया था, जो वर्तमान में पुणे-नगर राजमार्ग पर चल रही हैं। इसी बीच `जहां गांव, वहां एसटी’ की अवधारणा को एसटी निगम ने कई साल पहले लागू किया था। इस हिसाब से एसटी आज हर गांव में आसानी से देखा जा सकता है। चूंकि पेट्रोल और डीजल की कीमत बहुत अधिक हो गई है इसलिए इन इलेक्ट्रिक बसों का लाभ आम लोगों को मिलेगा। साथ ही टिकटों की कीमत में भी अंतर आने की संभावना है।