यूपी के गोरखपुर का मात्र १६ साल का एक लड़का शासन-प्रशासन की आंखों में धूल झोंकता रहा। घर के कमरे में बैठकर काली करतूतों के माध्यम से लाखों रुपए कमाए, लेकिन यूपी के सायबर क्राइम या पुलिस वालों को भनक तक नहीं लगी। दरअसल, गोरखपुर का लड़का चाइल्ड पोर्नोग्राफी का सौदागर निकला है। जांच में पता चला है कि छात्र ने पूरे देश में करीब ४,००० चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के वीडियो बेच डाले हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के चौरीचौरा थाना क्षेत्र के फुटहवाइनार क्षेत्र का रहने वाला यह बच्चा, कक्षा ११वीं का छात्र है और इसी उम्र में वह सायबर से जुड़ी हुई कई तकनीकों का इतना जानकार बन गया कि उसने ऐप क्रिएट कर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के हजारों वीडियो, ऑन डिमांड और उम्र के हिसाब से पूरे देश में बेचने वाला तकनीकी एक्सपर्ट बन गया और लाखों रुपए कमा लिए। फिलहाल गोरखपुर के साइबर थाने में इस बच्चे के खिलाफ एफआईआर पंजीकृत है और इसे जुवेनाइल कोर्ट में पेश करने के बाद बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि छात्र की कारगुजारियों की जानकारी की पकड़ सायबर की ट्रैकिंग एजेंसी तेलंगाना से हुई, जिसने इसकी जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार को दी थी और वहां से इसकी पुष्टि होने के बाद यह मामला लखनऊ पहुंचा। वहां से गोपनीय सूचना के बाद आरोपी किशोर को हिरासत में लेकर और उसके खिलाफ साइबर थाने में मुकदमा दर्ज करने के लिए गोरखपुर पुलिस को महिला विकास मंत्रालय ने पत्र भेजा था। उस पर अब कार्रवाई की गई है। पुलिस ने इस दौरान उसके पास से जो मोबाइल फोन बरामद किया है, उसमें करीब ४,००० पोर्न वीडियो मिले हैं।
पुलिस की गिरफ्त में आए लड़के ने बताया है कि टेलीग्राम पर राज नाम का एक युवक उसका दोस्त बना, जो उसे पोर्न वीडियो भेजता रहता था। इसके बाद उसने करीब ३० प्रतिशत कमीशन पर वीडियो सोशल मीडिया ग्रुपों पर बेचे हैं। अब सायबर पुलिस राज नाम के उस युवक के भी तलाश में जुटी है, जो इसे वीडियो सप्लाई करता था।