मुख्यपृष्ठखेलझटके १८ विकेट

झटके १८ विकेट

पिछले लंबे समय से कोई भी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला न खेलनेवाले भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल टीम इंडिया में वापसी के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप डिविजन २ में चहल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पिछले दो मैचों में १८ विकेट हासिल कर टीम इंडिया में वापसी के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। बता दें कि युजवेंद्र चहल ने लगातार दूसरे मैच में पांच विकेट चटकाए, जिससे नॉर्थम्पटनशर ने इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में लीसेस्टरशर पर नौ विकेट से जीत दर्ज की। पहली पारी में ८२ रन पर चार विकेट लेने वाले चहल ने दूसरी पारी में १३४ रन पर पांच विकेट लिए। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने नौवीं बार पांच विकेट लिए। काउंटी के पिछले दो मैच में चहल अब १८वां विकेट ले चुके हैं।

अन्य समाचार