एक इंस्टाग्राम मॉडल ने अमीरी के सपने दिखाकर कम से कम २० गरीब लड़कियों को अपने झांसे में फंसाया और फिर वेश्यावृत्ति में झोंक दिया। इतना ही नहीं ये इन्हें कई सालों तक घर पर गुलाम बनाकर भी रखती रही। इनसे अपने कपड़े धुलवाती, साथ में नहाने को मजबूर करती और सोने के लिए जानवरों के मल-मूत्र से सने बिस्तर दिया करती थी। अब अदालत ने इसे इन अपराधों के लिए आठ साल कैद की सजा सुनाई है। ये कहानी है पूर्व ब्राजीलियाई मॉडल और अमेरिका की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कैट टोरेस की। टोरेस को मानव तस्करी और महिलाओं को सेक्स वर्कर और गुलाम बनाकर रखने के लिए आठ साल जेल की सजा सुनाई गई है। इस मॉडल की करतूत का शक एफबीआई को सितंबर २०२२ में पता लगा था, जब दो लड़कियां अचानक लापता हो गई और जांच में सामने आया कि वे टोरेस के संपर्क में थी। इसके बाद इस मॉडल की सच्चाई परत-दर-परत सामने आने लगी। इन लड़कियों का कहना था कि वे टोरेस की इंस्टाग्राम पर उन तस्वीरों से काफी आकर्षित हुई कि वह मशहूर अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ डेटिंग कर रही हैं। टोरेस ने उन्हें यह भी बताया कि उसके पास भविष्य देखने की ताकत है और वह इन शक्तियों के बल पर ही इस शिखर पर पहुंची है।