•३२६ झोपड़ों पर चला मनपा का बुलडोजर
• १३३ परिवार ही निकले पात्र
• बाकी सड़क पर सोने को मजबूर
सामना संवाददाता / मुंबई
मनपा के अतिक्रमण विरोधी विभाग ने बोरीवली में गोराई की ओर जानेवाली सड़क पर ग्लोबल पैगोडा के पास पुरानी ३२६ झुग्गी-झोपड़ियों को तोड़कर हटा दिया है। मनपा ने इसे बड़ी कार्रवाई बताते हुए इस रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराने का दावा किया है। लेकिन इससे यहां लगभग २०० परिवार बेघर हो गए हैं। मनपा के अनुसार ये लोग अपात्र हैं व इनका पुनर्वसन नहीं किया जा सकता है। मनपा की तोड़क कार्रवाई के बाद जिन लोगों का पुनर्वसन संभव नहीं हुआ, वे सभी अब सड़क पर आ गए हैं। इनमें से ज्यादातर परिवार वहीं सड़क के किनारे ही रात गुजार रहे हैं।
बता दें कि मनपा को बोरीवली (प.) में पैगोडा के पास मल्हार राव कुलकर्णी रोड पर ३२६ झोपड़ों को लेकर कई शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद मनपा ने यहां दो दिन पहले तोड़क कार्रवाई की। तोड़क कार्रवाई के दौरान मनपा ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए ७० पुलिसकर्मियों के साथ २०० कर्मचारियों और ३० अधिकारियों को तैनात किया था। यहां ३२६ झोपड़ों में से मात्र १३३ झोपड़े ही पुनर्वसन के लिए पात्र हुए हैं। इसका मतलब मात्र १३३ लोगों का ही पुनर्वसन होगा। बाकी के १९२ लोगों का पुनर्वसन नहीं किया जाएगा।
मनपा अधिकारी के अनुसार अपात्र लोगों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। प्रक्रिया अभी जारी है। अधिकारी ने बताया कि इन झुग्गियों को हटाने के लिए क्षेत्र के निवासियों की काफी समय से मांग लंबित थी। साथ ही गोराई क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने की जरूरत थी। गोराई तट की ओर जानेवाले मार्ग पर एक सौंदर्यीकरण परियोजना भी शुरू की गई है, लेकिन ये झोपड़ियां दृश्य को बाधित कर रही थीं, जिसके परिणामस्वरूप इसे हटाया गया है।