मुख्यपृष्ठनए समाचारबाजार में बरसने लगे २००० के नोट!

बाजार में बरसने लगे २००० के नोट!

सामना संवाददाता / मुंबई
आरबीआई द्वारा शुक्रवार को २००० के नोट बैंकों को वापस किए जाने का सर्वुâलर जारी होने से बाजारों में अफरातफरी मच गई। हर दुकान और पेट्रोल पंप पर २००० के नोटों के साथ लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई, जिससे परेशान व्यापारियों ने २००० का नोट लेने से मना कर दिया, वहीं कई बड़े कारोबारियों का करोड़ों रुपयों का पेमेंट रुक गया है। व्यापारियों का कहना है कि २००० के नोट बंद होने के पैâसले से एक बार फिर मंदी की मार झेलनी पड़ेगी। इससे बड़े कारोबारी ज्यादा प्रभावित होंगे। २००० का नोट बंद होने की खबर आते ही शाम ८ बजे के बाद बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी। लोग सामान खरीदने के लिए दो हजार के नोट के साथ पहुंचने लगे हैं। कुछ दुकानदार बदल रहे हैं तो कुछ मना कर रहे हैं। लेकिन ३० सितंबर तक नोट बदलाव की डेडलाइन है, इसके बावजूद भी लोगों में डर बना हुआ है और बाजार में चल पड़े है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को आरबीआई ने गाइडलाइन जारी कर दो हजार के नोट चलन से वापस लेने की बात कही है। २३ मई से लोग २००० के नोट को बदलवा सकेंगे। इसकी डेडलाइन ३० सितंबर तक दी गई है। इसके बाद शनिवार सुबह वाशी के एपीएमसी मार्वेâट में खरीदार दो हजार के नोट लेकर पहुंचते दिखाई दिए। एपीएमसी के व्यापारी संदीप घनाते ने बताया कि २००० रुपए के नोट चलन से वापसी की सूचना मिलते ही बाजारों में भीड़ बढ़ गई है, जिससे व्यापारियों में खलबली मच गई है। कई व्यापारी तो शाम को पेमेंट देने के लिए २००० के नोट लेकर पहुंचे, जिसे देख बड़े व्यापारियों ने माल का पेमेंट लेने से इनकार कर दिया। व्यापारी काफी परेशान हैं। सबसे ज्यादा वे व्यापारी परेशान हैं, जो शाम के वक्त पेमेंट करते हैं। अब उनका पेमेंट नहीं लिया जा रहा। पहले की नोटबंदी से बाजार उभर ही रहा था कि एक और झटका लग गया है।

अन्य समाचार