मुख्यपृष्ठखेल२१ साल का कप्तान

२१ साल का कप्तान

टी २० वर्ल्ड कप २०२४ के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बाद नेपाल, ओमान और कनाडा ने भी १५ सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। नेपाल ने २१ साल के रोहित पोडेल को कप्तानी दी है, जो कि वनडे फॉर्मेट में भी टीम के कप्तान हैं। वहीं ओमान ने आकिब इलियास और कनाडा ने ३७ साल के साद जफर को कप्तानी दी है। यह दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान में पैदा हुए हैं, लेकिन क्रिकेट के कारण ओमान और कनाडा में बस गए। ओमान ने अपने पूर्व कप्तान जीशान मकसूद को हटाकर वर्ल्ड कप के लिए नए कप्तान का एलान किया। जीशान अब भी टीम में शामिल हैं। इलियास ने २०१६ में टी २० वर्ल्ड कप खेला था, जब ओमान ने पहली बार इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया था। इलियास पाकिस्तान में पैदा हुए हैं। इस टीम में २०२१ का टी २० वर्ल्ड कप खेल चुके ८ खिलाड़ी मौजूद हैं।

अन्य समाचार