मुख्यपृष्ठनए समाचारमुंबई में २१ ब्लड बैंकों से वसूला गया सवा करोड़ का जुर्माना!.....

मुंबई में २१ ब्लड बैंकों से वसूला गया सवा करोड़ का जुर्माना!.. ज्यादा कीमत पर खून बेचकर भर रहे थे खजाना

सामना संवाददाता / मुंबई

मुंबई के २१ निजी अस्पतालों में मौजूद ब्लड बैंकों पर कार्रवाई करते हुए स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल ने १.३२ करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना वसूल किया है। आरोप है कि ये ब्लड बैंक जरूरतमंद मरीजों को ज्यादा कीमत पर खून बेचकर अपना खजाना भर रहे थे। इस कार्रवाई से जहां एक तरफ दूसरे ब्लड बैंकों में खलबली मची हुई है, तो वहीं एक निजी अस्पताल दो सालों के बाद भी जुर्माने की राशि भरने में टालमटोल कर रहा है। इसका खुलासा आरटीआई से मांगी गई जानकारी में हुई है। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकार की स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल द्वारा मरीजों को कम कीमत पर खून उपलब्ध कराने के लिए शुल्क तय किया गया है। हालांकि, निजी अस्पताल में मौजूद ब्लड बैंक इसका उल्लंघन कर रहे थे। इसलिए राज्य सरकार ने साल २०१८ में अतिरिक्त शुल्क लेनेवाले ब्लड बैंकों पर चार गुना जुर्माना लगाने का फैसला किया है। हालांकि, सूचना के अधिकार से मांगी गई जानकारी में यह बात सामने आई है कि इस नियम का उल्लंघन करनेवाले ब्लड बैंकों पर इससे पहले भी जुर्माना लगाया जा चुका है। आरटीआई में एसबीटीसी ने बताया है कि साल २०१४ से २०१८ के बीच अधिक कीमत पर खून देनेवाले २१ ब्लड बैंकों से १ करोड़ ३२ लाख ९२ हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है। इनमें सबसे ज्यादा जुर्माना हिंदुजा अस्पताल पर ३३ लाख ३० हजार रुपए का है। इसके बाद जसलोक अस्पताल से १७ लाख ३७ हजार रुपए, कोकिलाबेन अस्पताल से १४ लाख ७२ हजार रुपए, मुंबई अस्पताल से १२ लाख ६२ हजार रुपए, फोर्टिस अस्पताल से ९ लाख ३४ हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है।

अन्य समाचार